साल 2008 के आखिरी दिन शेयर बाजार कमजोरी के साथ ही खत्म हुआ।
रियल्टी, बैंक और तेल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा, हालांकि कैपिटल गुड्स, मेटल और ऑटो कंपनियों के शेयरों में खरीदारी का कुछ समर्थन दिखा। निफ्टी सारे ही दिन 2950 और 3000 अंकों के दायरे में ही कारोबार करता रहा।
बाजार और सेंसेक्स के लिहाज से देखें तो यह साल काफी बुरा रहा। निफ्टी के पचास में से 48 शेयर कमजोर पड़े और सेक्टरों में रियल्टी, मेटल और कैपिटल गुड्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।
बुधवार की सुबह सेंसेक्स यूं तो 90 अंकों की तेजी लेकर 9807 अंकों पर खुला था लेकिन यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी और यह जल्दी ही नेगेटिव जोन में आ गया।
सेंसेक्स कुल 237 अंकों के दायरे में रहा। नीचे में यह 9588 अंकों तक पहुंचा जबकि ऊपर में 9826 अंकों तक गया और कारोबार के आखिर में कुल 69 अंकों की गिरावट के साथ 9647 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 20 अंक कमजोर होकर 2959 अंकों पर रहा।
बाजार में कुल 2542 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1499 चढ़े, 935 गिरे और 108 में कोई बदलाव नहीं रहा। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी 2.7 फीसदी की गिरावट लेकर 1487 रुपए पर रहा।
जबकि आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 448 और 998 रुपए पर रहे। स्टरलाइट 1.6 फीसदी फिसलकर 261 रुपए पर रहा और रिलायंस डेढ़ फीसदी की कमजोरी के साथ 1230 रुपए पर रहा।
इसके अलावा ग्रासिम 1.3 फीसदी की गिरावट लेकर 1218 पर रहा और डीएलएफ 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 282 रुपए पर रहा। भारती, रिलायंस इंफ्रा., जयप्रकाश एसोसिएट्स और टीसीएस भी 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 715, 580, 83 और 478 रुपए पर बंद हुए।
बीएचईएल और विप्रो भी 0.8-0.8 फीसदी फिसलकर 1362 और 233 रुपए पर रहे। जबकि हिंदुस्तान यूनीलीवर, इन्फोसिस और ओएनजीसी मामूली रूप से कमजोर पड़े। चढ़ने वालों में सत्यम 6 फीसदी चढ़कर 170 रुपए पर रहा जबकि रैनबैक्सी 4.4 फीसदी की तेजी के साथ 252 रुपए पर रहा।
टाटा मोटर्स और हिंडाल्को 1.9-1.9 फीसदी मजबूत होकर क्रमश: 159 और 52 रुपए पर रहे। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.6 फीसदी चढ़कर 275 पर और टाटा पावर 1.2 फीसदी चढ़कर 748 पर रहा जबकि टाटा स्टील एक फीसदी चढ़ा।
टर्नओवर की बात करें तो सत्यम में सबसे ज्यादा 465.81 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस में 254.80 करोड़, रिलायंस नैचुरल में 162.45 करोड़, डीएलएफ में 149.44 करोड़ और रिलायंस कैपिटल में 136.97 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो रिलायंस नैचुरल में सबसे ज्यादा 2.79 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद सत्यम में 2.72 करोड़, यूनीटेक में 2.36 करोड़, जीवीके पावर में 2.25 करोड़ और सुजलॉन में 1.72 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।