Tejas Networks shares hit 20% upper circuit: टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी तेजस नेटवर्क के शेयरों में आज यानी 21 अक्टूबर को तूफानी तेजी देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में ही तेजस नेटवर्क के शेयरों 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और इस शेयर का भाव 1,427.55 प्रति शेयर पर पहुंच गया। तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में यह उछाल कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) के मजबूत नतीजों की घोषणा के बाद आया है। शेयर का पिछला क्लोजिंग प्राइस 1,189.65 रुपये था। इस शेयर का 52 सप्ताह का हाई 1,495.10 रुपये है।
टेलीकॉम इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर ने इस तिमाही (Q2FY25) में मुनाफा कमाया है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी ने 275 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया। पिछले साल इसी तिमाही (Q2FY24) में कंपनी को 13 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
तेजस नेटवर्क्स का कुल रेवेन्यू, इस तिमाही में 2,811 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 396 करोड़ रुपये था।
कंपनी के CFO सुमित धिंगरा ने कहा, “Q2FY25 में हमने सालाना और तिमाही, दोनों ही आधार पर मजबूत वृद्धि हासिल की, जिसमें हमारा रेवेन्यू 2,811 करोड़ रुपये हो रहा। हमने तिमाही का अंत 4,845 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक और 275 करोड़ के नेट प्रॉफिट के साथ किया। इस तिमाही में हमने सांक्या लैब्स का तेजस नेटवर्क्स के साथ विलय भी पूरा कर लिया।”
इसके अलावा, कंपनी का टैक्स से पहले मुनाफा Q2FY25 में 411 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही (Q2FY24) में 18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
Also read: Q2FY25 Results: कंपनियों की आय और मुनाफे में सुस्ती, कमजोर मांग बनी चुनौती
वायरलेस बिजनेस में, कंपनी ने BSNL के पैन-इंडिया नेटवर्क के लिए 4G/5G RAN शिपमेंट को बढ़ाया और 58,000 से अधिक साइट्स के लिए उपकरण भेजे। कंपनी ने कुछ सर्किलों में 4G साइट्स के घनत्व बढ़ाने के लिए अतिरिक्त ऑर्डर भी प्राप्त किए।
तेजस नेटवर्क्स के प्रबंध निदेशक (MD) और सीईओ आनंद अत्रेया ने कहा, “Q2FY25 में हमने 30,000 से अधिक 4G साइट्स की रिकॉर्ड डिलीवरी की। हमें भारत और वैश्विक स्तर पर GPON और DWDM में निरंतर सफलता मिली। हम अपनी रणनीति के अनुरूप अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने और बाजार के अवसरों को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”