बाजार

Tata company ने किया Q4 में अब तक के सबसे बड़े 585% डिविडेंड का ऐलान – जानें कब मिलेगा पेमेंट!

Tata Technologies की शुरुआत 1994 में हुई थी और यह एक ग्लोबल इंजीनियरिंग सेवाओं की कंपनी है, जो प्रोडक्ट डेवलपमेंट और डिजिटल सॉल्यूशन ऑफर करती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 25, 2025 | 5:01 PM IST

Tata Group की नई नवेली लिस्टेड कंपनी, Tata Technologies ने शुक्रवार को जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही के वित्तीय परिणामों के साथ अपने शेयरधारकों के लिए अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड घोषित किया है। यह कंपनी द्वारा दिया जाने वाला दूसरा नकद रिवॉर्ड है।

Tata Technologies की शुरुआत 1994 में हुई थी और यह एक ग्लोबल इंजीनियरिंग सेवाओं की कंपनी है, जो प्रोडक्ट डेवलपमेंट और डिजिटल सॉल्यूशन ऑफर करती है। यह कंपनी नवंबर 2023 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।

डिविडेंड का ऐलान

Tata Technologies ने जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 585 प्रतिशत के एक स्पेशल डिविडेंड के साथ फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। कंपनी ने कहा कि 2 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर के लिए 8.35 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 3.35 रुपये का एक विशेष डिविडेंड मिलेगा, जो कुल मिलाकर 11.70 रुपये प्रति शेयर होगा।

Tata Technologies ने कहा, “यदि डिविडेंड को AGM में मंजूरी मिलती है, तो इसे AGM के समापन के 30 दिनों के भीतर वितरित किया जाएगा।”

Tata Tech के तिमाही परिणाम

कंपनी ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए अपने शुद्ध लाभ में 20 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 157.24 करोड़ रुपये की तुलना में 188.87 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, कंपनी की ऑपरेशन से आय में हल्की गिरावट आई है, जो 1,286 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष की तिमाही में यह 1,301 करोड़ रुपये थी। कंपनी का EBIT (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले का लाभ) 202 करोड़ रुपये रहा, जबकि EBITDA मार्जिन 15.7 प्रतिशत था।

कंपनी के शेयर का प्रदर्शन

Tata Technologies के शेयर शुक्रवार को BSE पर 3.34 प्रतिशत गिरकर 693.25 रुपये पर बंद हुए। हालांकि, पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों में 6.38 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है और पिछले दो हफ्तों में इन शेयरों में 9 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया है।

First Published : April 25, 2025 | 4:55 PM IST