आपका पैसा

Personal Loan EMI Calculator: कौन सा सरकारी बैंक देगा सस्ता पर्सनल लोन? देखें ₹5 लाख पर कितनी बनेगी EMI

Personal Loan EMI Calculator: त्योहारों में अगर पर्सनल लोन लेना है, तो SBI, BoB और PNB के ब्याज और EMI कैलकुलेशन को जरूर देखें।

Published by
मानसी वार्ष्णेय   
Last Updated- September 24, 2025 | 1:36 PM IST

Personal Loan EMI Calculator: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही शॉपिंग और ऑनलाइन सेल का क्रेज बढ़ गया है। दिवाली, दशहरा और छठ जैसे त्योहारों पर लोग इलेक्ट्रॉनिक्स, गिफ्ट और घर के बड़े सामान की खरीदारी करते हैं। कई बार खर्च ज्यादा होने पर लोग पर्सनल लोन का सहारा लेते हैं। ऐसे में सरकारी बैंकों से लोन लेना बेहतर माना जाता है क्योंकि यहां ब्याज दरें निजी बैंकों के मुकाबले कम रहती हैं और भरोसा भी ज्यादा होता है।

अगर आप इस फेस्टिव सीजन 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो जान लीजिए कौन-सा सरकारी बैंक आपको कम ब्याज दर और बेहतर शर्तों पर लोन दे रहा है। यहां 3 साल की अवधि के हिसाब से EMI और कुल ब्याज का कैलकुलेशन किया गया है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

  • ब्याज दर: 10.05% सालाना से शुरू

  • प्रोसेसिंग फीस: लोन अमाउंट का 1.50% तक

  • 5 लाख रुपये पर EMI (3 साल): ₹16,145

  • कुल ब्याज: ₹81,232

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)

  • ब्याज दर: 10.40% सालाना से शुरू

  • प्रोसेसिंग फीस: लोन अमाउंट का 2% तक

  • 5 लाख रुपये पर EMI (3 साल): ₹16,228

  • कुल ब्याज: ₹84,196

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

  • ब्याज दर: 10.50% सालाना

  • प्रोसेसिंग फीस: केवल 0.35%

  • 5 लाख रुपये पर EMI (3 साल): ₹16,251

  • कुल ब्याज: ₹84,044

तीनों ही सरकारी बैंकों की EMI लगभग समान है। हालांकि ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस में फर्क है। अगर केवल ब्याज दर देखें तो SBI सबसे सस्ता लोन दे रहा है। वहीं, PNB की खासियत है कि यहां प्रोसेसिंग फीस बेहद कम है। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा में ब्याज थोड़ा ज्यादा और प्रोसेसिंग फीस भी ऊंची है।

*डिस्क्लेमर- यहां दी गई ब्याज दरें और EMI कैलकुलेशन अनुमानित हैं। वास्तविक दरें बैंक की शर्तों, आपकी क्रेडिट प्रोफाइल और लोन अप्रूवल प्रक्रिया पर निर्भर कर सकती हैं।

First Published : September 24, 2025 | 1:16 PM IST