Tata Chemicals: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 और मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को ₹11 प्रति शेयर (यानि 110%) का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यह डिविडेंड जनरल मीटिंग (AGM) में मंजूरी के बाद मिलेगा। मार्च 2025 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी को ₹67 करोड़ का घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह घाटा ₹818 करोड़ था। यानी घाटा घटा है लेकिन अब भी मुनाफा नहीं हुआ।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा घटकर ₹354 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यानी 2023-24 में यह ₹449 करोड़ था। वहीं, कंपनी की कुल आय भी घटकर ₹15,112 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹15,707 करोड़ थी।
कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 12 जून 2025 तय की है। इसका मतलब यह हुआ कि जिन निवेशकों के पास 12 जून तक टाटा केमिकल्स के शेयर होंगे, वही डिविडेंड के हकदार होंगे। अगर AGM में इसे मंजूरी मिलती है, तो डिविडेंड का भुगतान 3 जुलाई 2025 से शुरू होगा। इस दौरान टैक्स की कटौती भी होगी।
Also Read: ₹56 तक जा सकता है ये Media stock, Defence में भी है दम; एक्सपर्ट ने बताया TGT, SL
टाटा केमिकल्स ने पिछले कुछ सालों में भी अपने निवेशकों को अच्छा डिविडेंड दिया है। साल 2022 में कंपनी ने ₹12.50 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। इसके बाद 2023 में यह बढ़कर ₹17.50 प्रति शेयर हो गया। साल 2024 में कंपनी ने ₹15 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया। इससे साफ है कि कंपनी हर साल अपने मुनाफे का एक अच्छा हिस्सा शेयरधारकों के साथ बांटती रही है।
7 मई को कंपनी के नतीजों के बाद 8 मई को टाटा केमिकल्स का शेयर बीएसई पर ₹858.85 पर बंद हुआ, जो कि पिछले दिन के मुकाबले 0.03% कम था।