facebookmetapixel
Explainer? क्या आपने प्रॉपर्टी खरीदी है? समझें रजिस्ट्रेशन और म्यूटेशन में अंतर, नहीं तो फंस सकते हैं विवाद मेंPower of SIP: ₹2000 की मंथली SIP से बना ₹5 करोड़ का फंड, हर साल मिला 22% रिटर्न; जानें कहां होता है निवेशदेश के ‘घोस्ट मॉल्स’ से हो सकती है ₹357 करोड़ की कमाई, 8 मेट्रो शहरों में है सबसे बड़ा मौका9 महीने में 102% चढ़ गया Bank Stock, मोतीलाल ओसवाल ने कहा – अभी और चढ़ेगा भाव; खरीद लेंMutual Funds में रिटेल भागीदारी का दिखेगा दम! FY35 तक ₹300 लाख करोड़ पार जा सकता है AUMMultibagger Stock: यह मल्टीबैगर स्टॉक फिर सुर्खियों में! ₹1500 करोड़ की डील- क्या लौटेगी पुरानी रफ्तार?अनिल अंबानी के बेटे और रिलायंस होम फाइनेंस पर मुकदमा, CBI का ₹228 करोड़ के बैंक फ्रॉड में एक्शनक्विक कॉमर्स में बड़ी उथल-पुथल की आहट, लेकिन Blinkit को भरोसा- हम आगे बढ़ते रहेंगे20% चढ़ सकता है टाटा स्टॉक, ब्रोकरेज ने शरू की कवरेज; ₹430 का दिया टारगेटStock Split: 1:5 स्टॉक स्प्लिट के लिए नुवामा वेल्थ ने तय कर दी रिकॉर्ड डेट, जानें डिटेल्स

₹10,000 करोड़ का QIP पास होते ही Swiggy के शेयरों में उछाल, जानें डिटेल्स

10,000 करोड़ रुपये की QIP मंजूरी के बाद Swiggy के शेयरों में तेजी, कंपनी की कमाई बढ़ी लेकिन घाटा भी हुआ ज्यादा

Last Updated- December 09, 2025 | 12:21 PM IST
Swiggy QIP

Swiggy QIP: फूड और ई-कॉमर्स डिलीवरी कंपनी Swiggy के शेयरों में सोमवार, 9 दिसंबर को बढ़त देखने को मिली। कंपनी की QIP योजना को उसके शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी कंपनी की वित्त वर्ष 2025-26 की पहली EGM में मिली। बाजार खुलते समय स्विगी के शेयर ₹384 पर थे, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बढ़कर ₹399.20 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए। सुबह 11:57 बजे शेयर ₹393.60 के आसपास थे, यानी लगभग 2.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयर लगातार तीन ट्रेडिंग सत्रों से बढ़ रहे हैं और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।

शेयरधारकों ने भारी समर्थन के साथ QIP योजना पास की

कंपनी ने बताया कि उसके शेयरधारकों ने यह मंजूरी दे दी है कि स्विगी अब QIP के जरिए 10,000 करोड़ रुपये तक पैसे जुटा सकती है। वोटिंग में 76.40% शेयरधारक शामिल हुए और उनमें से 99.47% लोगों ने इस योजना को हां कहा।

स्विगी का कहना है कि 14 नवंबर 2025 को भेजे गए नोटिस में जो प्रस्ताव दिया गया था, उसे बड़ी बहुमत से पास कर दिया गया है। कंपनी के बोर्ड ने इस फंड जुटाने के प्लान को नवंबर में ही मंजूरी दे दी थी। खबरों के मुताबिक, इस शेयर बिक्री को संभालने के लिए स्विगी ने Citigroup, JPMorgan Chase और Kotak Mahindra Capital को चुना है। QIP एक तरीका है जिसमें कंपनी बड़े-बड़े निवेशकों को अपने शेयर बेचकर पैसे जुटाती है।

फंड का इस्तेमाल बैलेंस शीट और ग्रोथ मजबूत करने में होगा

कंपनी ने कहा है कि QIP से जो पैसा आएगा, उसे कंपनी की आर्थिक हालत मजबूत करने, नए बिजनेस मौके बढ़ाने, और अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने में लगाया जाएगा। स्विगी के लिए यह पैसा बहुत मायने रखता है, क्योंकि नवंबर 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद यह पहली बार है कि कंपनी इतना बड़ा फंड जुटा रही है। जब स्विगी शेयर बाजार में आई थी, तब उसके शेयर ₹390 के भाव पर बेचे गए थे और शुरुआत में ही 8% ज्यादा कीमत पर लिस्ट हुए थे।

दूसरी तिमाही में Swiggy का नुकसान बढ़ा, लेकिन आय में तेजी

स्विगी ने दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे बताए हैं। कंपनी को इस बार ₹1,092 करोड़ का नुकसान हुआ है, जो पिछले साल इसी समय ₹626 करोड़ था। यानी इस बार घाटा पहले से काफी ज्यादा है। लेकिन अच्छी बात यह है कि कंपनी की कमाई बढ़ी है। स्विगी की कुल आय बढ़कर ₹5,561 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल यह ₹3,601 करोड़ थी। स्विगी का मुकाबला Zomato से है, जो इस बाजार में पहले से ही मजबूत प्लेयर है। इसी वजह से दोनों के बीच प्रतियोगिता काफी तेज बनी हुई है।

First Published - December 9, 2025 | 12:21 PM IST

संबंधित पोस्ट