facebookmetapixel
दिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेलनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजनाTata Capital IPO GMP: खुलने से पहले ग्रे मार्केट में उत्साह, ₹317-₹326 पर प्राइस बैंड तय; जानें कब कर सकेंगे अप्लाईStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर; निफ्टी 24700 के पारStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस में

Suraksha Diagnostic IPO: आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें GMP और लिस्टिंग से जुड़े अनुमान!

Suraksha Diagnostic IPO: इस पब्लिक ऑफर का प्राइस बैंड 420-441 रुपये प्रति शेयर रखा गया था

Last Updated- December 04, 2024 | 5:27 PM IST
IPO Updates

सुरक्षा डायग्नोस्टिक के IPO का शेयर आवंटन आज यानी बुधवार 4 दिसंबर 2024 को फाइनल होगा। यह IPO तीन दिन के सब्सक्रिप्शन के बाद मंगलवार को बंद हुआ। हालांकि, निवेशकों से इस IPO को उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।

846.25 करोड़ रुपये के इस पब्लिक ऑफर का प्राइस बैंड 420-441 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। इसमें 34 शेयरों का एक लॉट था। IPO में कुल 1,70,65,280 शेयरों के लिए बोलियां आईं, जबकि ऑफर में 1,34,32,533 शेयर थे। इस तरह यह IPO 1.27 गुना सब्सक्राइब हुआ।

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): 1.74 गुना सब्सक्राइब
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII): 1.41 गुना सब्सक्राइब
रिटेल निवेशक: 0.95 गुना सब्सक्राइब

शेयर आवंटन कैसे चेक करें?

शेयर आवंटन फाइनल होने के बाद निवेशक इसे BSE, NSE और केफिन टेक्नोलॉजीज की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। आवंटन स्टेटस चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं:

BSE पर आवंटन स्टेटस चेक करें:
https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx

केफिन टेक्नोलॉजीज पर चेक करें:
https://ipostatus.kfintech.com/

NSE पर आवंटन स्टेटस देखें:
https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) स्टेबल बना हुआ है। शेयर 443 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जो IPO प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर 441 रुपये से मात्र 2 रुपये या 0.45% का प्रीमियम दर्शाता है।

लिस्टिंग प्राइस का अनुमान

सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयर 6 दिसंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। मौजूदा ग्रे मार्केट ट्रेंड्स के आधार पर यह शेयर 443 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकते हैं। हालांकि, ग्रे मार्केट अनियमित है, इसलिए वास्तविक लिस्टिंग प्राइस अलग हो सकता है।

कंपनी के बारे में

सुरक्षा डायग्नोस्टिक (SDL) की स्थापना 2005 में हुई थी और इसका हेडक्वार्टर कोलकाता में है। यह कंपनी पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय सहित भारत के कई क्षेत्रों में इंटीग्रेटेड डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करती है। इसमें पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी और विशेष डायग्नोस्टिक सॉल्यूशन शामिल हैं।

First Published - December 4, 2024 | 5:27 PM IST

संबंधित पोस्ट