facebookmetapixel
आईपीओ से पहले 1 अरब डॉलर राजस्व की महत्त्वांकाक्षा : जसपेतीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉसटाटा ट्रस्ट में नेविल टाटा की नियुक्ति उत्तराधिकार का संकेतकैम्स ने किया एआई टूल का ऐलानबढ़ती मांग से गूगल का एआई हब में निवेशStocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Update: पॉजिटिव शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक फिसला; निफ्टी 25800 के करीब27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट

बाजार के लिए 4380 पर सपोर्ट खासा अहम

Last Updated- December 07, 2022 | 8:42 PM IST

निफ्टी 4380-4520 के दायरे में मजबूती से जमा रहा। इसे आगे आने वाली रैलियों के कारण 4520 से ऊपर बंद होना चाहिए।


4380 से नीचे बंद होता है तो 4280 अगला सपोर्ट लेवल होगा। विशेषज्ञ मानते हैं 4380 का सपोर्ट खासा अहम है। वायदा और विकल्प के आंकड़े बताते हैं कि बाजार 4400 के सपोर्ट लेवल को छोड़ रहा है लेकिन इसे 4300 के स्तर पर सपोर्ट मिला है।

कारोबारी 4400 की स्ट्राइकिंग कीमत पर राइट कॉल करते और पुट खरीदते देखे गए। इससे लगता है कि  बाजार 4400 से नीचे क्रेक हो सकता है। 4300 स्ट्राइक पर पुट राइटिंग भी देखी गई।  इस स्तर पर ओपन इंट्रेस्ट 18.8 लाख शेयरों से बढ़ा। निफ्टी फ्यूचर प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है लेकिन डाउन मार्केट में इसने ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा।

आज निफ्टी सितंबर फ्यूचर्स सिरीज 74 अंक नीचे गए । इसके साथ ही ओपन इंट्रेस्ट 22.1 लाख शेयर बढ़ा। यह ताजा शॉर्ट बिल्ड अप का संकेत है। एसजीएक्स निफ्टी  निफ्टी के लिए 25-30 अंक नीचे ओपनिंग की बात कहता है।

एफआईआई द्वारा  शॉर्ट कवरिंग के बाद भी सूचकांक 4500 के करीब नहीं पहुंच पा रहा है। एफआईआई ने 19,784 सौदों से अपनी शॉर्ट पोजिशन कवर की है लेकिन स्टॉक फ्यूचर में पिछले दो दिनों में 63,000 कांट्रेक्ट शॉर्ट रहा।

अभी ओपन कारोबारी 4500 स्ट्राइक पर कॉल राइट कर रहे हैं। यह शॉर्ट टर्म पीरियड में मजबूत रेजिस्टेंस पाइंट पर जोर दे रहा है। 4500 स्ट्राइक पर 49.6 लाख शेयरों ओपन इंट्रेस्ट काल है। इसी कीमत पर पुट ओपन इंट्रेस्ट 15 शेयरों का है। यह 0.30 का पीसीआर ओपन इंट्रेस्ट देता है। यह बियर ऑपरेशन के लिए बिलकुल उपयुक्त है।

दूसरी तिमाही में रुपये के अवमुल्यन के बाद भी सूचकांक को तकनीकी शेयरों का समर्थन नहीं मिला। इसकी वजह निर्यात राजस्व की 41-42 रुपये में की गई हैजिंग है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 45 रुपये के स्तर तक गिरा।

First Published - September 10, 2008 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट