बाजार

अंतिम घंटे में लिवाली के जोर से शेयर बाजार नुकसान से उबरा, सेंसेक्स 224 अंक चढ़ा

Published by
भाषा
Last Updated- December 29, 2022 | 4:55 PM IST

स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली बढ़ने से तेजी लौटी और BSE Sensex 223.60 अंक की बढ़त में रहा। कारोबार के दौरान ज्यादातर समय बाजार नुकसान में रहा लेकिन वायदा एवं विकल्प खंड में दिसंबर महीने के सौदों के निपटान के अंतिम दिन अंत में यह लाभ में बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 223.60 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 61,133.88 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 431.22 अंक तक टूट गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 68.50 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 18,191 अंक पर बंद हुआ। 

हेम सिक्योरिटीज के कोष प्रबंधक मोहित निगम ने कहा, ‘घरेलू शेयर बाजार पर वैश्विक बाजारों का असर रहा। हालांकि, दिसंबर महीने के सौदों के निपटान के अंतिम दिन बाजार गिरावट से उबरते हुए लाभ में बंद हुआ।’

Top Gainers

सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक सर्वाधिक लाभ में लाभ में रहे। 

Top Losers

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और लार्सन एंड टुब्रो शामिल हैं। 

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को नुकसान में रहा था। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 81.59 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

FIIs

शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII)ने बुधवार को शुद्ध रूप से 872.59 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। 

First Published : December 29, 2022 | 4:55 PM IST