facebookmetapixel
19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडर

Stocks to Watch: आज फोकस में रहेंगे SBI, HDFC twins, JSW Steel, Vedanta, TCNS, ITC, ABFRL के स्टॉक्स

28 जून को यानी आज शुरुआती कारोबार में एसजीएक्स वायदा 18,888 अंक के हाई लेवल पर पहुंचा

Last Updated- June 28, 2023 | 9:12 AM IST
Stocks to watch

Stocks to Watch: ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। इसी के साथ संभावना है कि आज  बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हो सकती है। SGX Nifty 18881 के स्तर पर खुलने के बाद 60 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इससे भारत के बाजार में तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है।

28 जून को यानी आज शुरुआती कारोबार में एसजीएक्स वायदा 18,888 अंक के हाई लेवल पर पहुंचा। मार्केट रेग्युलेटर SEBI की आज बोर्ड बैठक है। बाजार की नजर इस बैठक पर रहेगी।

इस बीच आज ये स्टॉक्स बने रह सकते हैं ट्रेंड में:

Vedanta:

रिपोर्ट्स के अनुसार, Vedanta-Foxconn जॉइंट वेंचर ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक चिप विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए एक आवेदन फिर से जमा किया है। अपडेटेड एप्लीकेशन MeitY द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के जवाब में दिया गया है। इसका उद्देश्य 40 nm नोड श्रेणी में परियोजना के लिए अनुमति लेना है।

HDFC twins:

दीपक पारेख की मीडिया से बातचीत के बाद एक फाइलिंग में, HDFC ने कहा कि दोनों कंपनियां 1 जुलाई तक प्रस्तावित मर्जर को पूरा करने के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल को पूरा करने की दिशा में काम कर रही हैं। हालांकि, तय की गई तिथियां अस्थायी हैं और औपचारिकताओं के हिसाब से बदली भी जा सकती हैं। इनमें औपचारिकताओं वो काम भी शामिल हैं जो इन दो संस्थाओं के नियंत्रण से बाहर हैं।

JSW Steel/LTIMindtree:

ब्रोकरेज कंपनी Motilal Oswal के अनुसार, HDFC Bank में विलय के बाद JSW Steel Nifty50 में HDFC की जगह ले सकती है। जबकि Nuvama Institutional Equities को उम्मीद है कि LTIMindtree इंडेक्स में HDFC की जगह लेगी।

Aditya Birla Fashion and Retail, TCNS Clothing:

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, टीसीएनएस क्लोदिंग: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ( CCI ) ने Aditya Birla Fashion and Retail द्वारा TCNS Clothing Company की विस्तारित शेयर पूंजी का 51 फीसदी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

State Bank of India:

भारतीय स्टेट बैंक: नियामक से अनुमति मिलने के बाद, बैंक को SBI Pension Funds में SBI Capital Markets की 20 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति से मंजूरी मिल गई है।

Titagarh Wagons:

कंपनी को Surat Metro Rail के लिए 72 स्टैंडर्ड गेज कारों की आपूर्ति, परीक्षण, कमीशन और प्रशिक्षण के लिए Gujarat Metro Rail Corporation से स्वीकृति पत्र मिला है। बता दें, यह ऑर्डर 857 करोड़ रुपये का है।

Ramco Cements:

कंपनी ने अपने Ramamasamy Raja Nagar plant में लाइन III क्लिंकर विनिर्माण सुविधा शुरू की है।

ITC:

कंपनी ने 11.54 करोड़ रुपये में Mother Sparsh के 10 रुपये के 857 शेयरों का अधिग्रहण किया। ITC के पास अब Mother Sparsh की शेयर पूंजी का 26.50 फीसदी हिस्सा है।

Infosys:

सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर ने डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए Skillsoft के साथ समझौता किया है। Infosys शिक्षार्थियों को इंInfosys Springboard platform के माध्यम से Skillsoft की शिक्षण सामग्री मुफ्त में देगी।

Gland Pharma:

US FDA ने 15 जून, 2023 से 27 जून, 2023 के बीच निरीक्षण करने के बाद हैदराबाद में कंपनी की Pashamylaram Facility के लिए फॉर्म 483 के तहत एक अवलोकन जारी किया है।

IEL:

कंपनी टैंक और कंटेनर सफाई सेवाएं, टैंक और कंटेनर परीक्षण सेवाएं, टैंक और कंटेनर मरम्मत सेवाएं, कूड़ा इकट्ठा और प्रबंधन सेवाएं करने जैसी गतिविधियों की नई श्रृंखला में प्रवेश करके अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने पर विचार करेगी। इसकी मंजूरी के लिए कंपनी ने 7 जुलाई, 2023 को बोर्ड की बैठक बुलाई है।

Artefact Projects:

कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI ) से 9 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है।

 

 

 

 

First Published - June 28, 2023 | 9:06 AM IST

संबंधित पोस्ट