बाजार

Stocks To Watch Today: Reliance, ONGC, Gensol Engineering समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकता है एक्शन

Stocks To Watch Today: ONGC, रिलायंस, केनरा बैंक, टोरेंट पावर और Gensol इंजीनियरिंग पर रहेगी निवेशकों की नजर।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 13, 2025 | 8:44 AM IST

Stocks To Watch Today: भारतीय शेयर बाजार की शुक्रवार को मजबूत शुरुआत की उम्मीद है। GIFT निफ्टी के संकेतों के अनुसार बाजार हरे निशान में खुल सकता है। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि आज किन शेयरों पर नजर रखी जाए, तो यहां कुछ अहम स्टॉक्स की जानकारी दी जा रही है जो आज के कारोबार में सुर्खियों में रह सकते हैं।

बाजार में गुरुवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली। NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 253 अंकों या 1.01% की गिरावट के साथ 24,888 पर बंद हुआ। वहीं, BSE सेंसेक्स 823 अंकों या 1% की गिरावट के साथ 81,692 पर आकर ठहरा।

इस बीच, आज निवेशक इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रख सकते हैं-

ONGC

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने जानकारी दी है कि असम के शिवसागर जिले में स्थित रुद्रसागर फील्ड में गुरुवार को एक गैस रिसाव की घटना हुई। यह घटना सुबह करीब 11:45 बजे उस समय हुई जब वेल नंबर RDS-147 पर सर्विसिंग का काम चल रहा था। उसी दौरान अचानक कुएं से गैस का तेज बहाव शुरू हो गया। कंपनी ने कहा है कि स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।

Also Read: Tata का ये स्टॉक बना ब्रोकरेज का फेवरेट, 23% अपसाइड का अनुमान; रेखा झुनझुनवाला की है बड़ी होल्डिंग

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने एशियन पेंट्स में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने अपनी अनुषंगी इकाई सिद्धांत कॉमर्शियल्स के जरिए ब्लॉक डील के तहत करीब ₹7,703 करोड़ में 3.5 करोड़ शेयर बेचे हैं। ये शेयर प्रति इक्विटी ₹2,201 की दर से बेचे गए। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में रिलायंस ने बताया कि इस डील के बाद अब उसके पास एशियन पेंट्स के केवल 87 लाख शेयर ही बचे हैं।

Canara Bank

केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 9,500 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। बैंक यह राशि कर्ज उपकरणों (Additional Tier I और Tier II बॉन्ड्स) के जरिए जुटाएगा।

बैंक ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा, “यह सूचित किया जाता है कि बैंक के निदेशक मंडल की 12 जून 2025 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पूंजी जुटाने की योजना को मंजूरी दी गई है। यह पूंजी अधिकतम 9,500 करोड़ रुपये तक होगी, जिसे कर्ज उपकरणों के जरिए जुटाया जाएगा।”

यह कदम बैंक की पूंजी आधार को मजबूत करने और भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Dixon Technologies

कंपनी ने Signify Innovations India के साथ एक 50:50 संयुक्त उद्यम (JV) स्थापित करने के लिए एक बाध्यकारी टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए हैं। यह संयुक्त उद्यम लाइटिंग उत्पादों और उससे जुड़े उपकरणों के निर्माण के लिए होगा, जिसमें डिक्सन एक ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) के रूप में काम करेगा। इस JV का मकसद उत्पादन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और डिक्सन की लाइटिंग सेक्टर में मौजूदगी को और मजबूत करना है।

Jubilant Pharmova

कंपनी ने अपने एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) बिजनेस को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Jubilant Biosys Ltd को स्लम्प सेल के जरिए ट्रांसफर करने की मंजूरी दी है। इस कदम से कंपनी के बिजनेस स्ट्रक्चर को अधिक स्पष्टता और रणनीतिक लचीलापन मिल सकता है।

Torrent Power

टोरेंट पावर को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) की ओर से 300 मेगावाट की विंड पावर परियोजना के लिए सफल बोलीदाता चुना गया है। कंपनी की सब्सिडियरी टोरेंट ग्रीन एनर्जी इस पवन ऊर्जा परियोजना को स्थापित करेगी। यह प्रोजेक्ट पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) पर हस्ताक्षर के 24 महीने के भीतर चालू हो जाएगा।

इस प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। कंपनी ने बताया कि यह पहल हरित ऊर्जा की दिशा में एक और मजबूत कदम है।

Also Read: J-10 फाइटर जेट बनाने वाली चीन की कंपनी के शेयर को लगा झटका, 1 माह में 18% टूटा; ऑपरेशन सिंदूर से कनेक्शन?

Gensol Engineering

Gensol Engineering (GEL) और अन्य के खिलाफ चल रहे मामले में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) अहमदाबाद बेंच ने अंतरिम याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। ये याचिकाएं GEL बनाम केंद्र सरकार और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) के बीच चल रहे केस में दायर की गई थीं।

28 मई 2025 को जारी एकतरफा अंतरिम आदेश के खिलाफ कुल 13 अर्जियां दायर की गई हैं। इन अर्जियों में GEL, उसकी सब्सिडियरीज और जुड़े लोगों के बैंक खातों और लॉकरों को फ्रीज़ करने वाले आदेश को वापस लेने, स्थगित करने या संशोधित करने की मांग की गई है।

First Published : June 13, 2025 | 7:43 AM IST