ग्लोबल बाजार से मिल रहे अच्छे संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को घरेलू बाजार में भी हलचल देखने को मिल सकती है। आज सुबह, SGX Nifty 50 अंक गिरकर 18,610 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इस बीच घरेलू बाजार में ये कुछ स्टॉक ट्रेंड में होंगे:
Adani Group Stocks:
US शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट के झटके के बाद, समूह इक्विटी शेयर बिक्री के माध्यम से 3 बिलियन डॉलर तक जुटाने की योजना बना रहा है। खबरों के मुताबिक, समूह की प्रमुख फर्म – अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ट्रांसमिशन के बोर्ड ने 21,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है, जबकि अदाणी ग्रीन ने 1 अरब डॉलर तक जुटाने का प्रस्ताव दिया है।
Coal India:
केंद्र ने गुरुवार, 1 जून से ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से कंपनी में अपनी 3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव दिया है। सरकार बिक्री प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 4,162 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
India Pesticides:
Q4FY23 में कंपनी का राजस्व 10.8 प्रतिशत बढ़कर 201.1 करोड़ रुपये हो गया। वहीं कंपनी का शुद्ध लाभ 30 करोड़ रुपये बताया गया, जबकि कंपनी की ब्याज, कर, डेप्रिसिएशन और परिशोधन (एबिटा) से पहले की कमाई Q4FY23 में 45 करोड़ रुपये रही।
Cipla:
फार्मा प्रमुख ने घोषणा की कि युगांडा में कंपनी की सहायक कंपनी CQCIL की प्रस्तावित हिस्सेदारी की बिक्री 31 जुलाई, 2023 को या उससे पहले पूरी होने की उम्मीद है।
Rainbow Children’s Hospital:
आर गौरीशंकर के निजी कारणों से Chief Financial Officer के पद से इस्तीफा देने के बाद, बोर्ड ने कंपनी के सीएफओ के रूप में विकास माहेश्वरी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
MIC Electronics:
कंपनी ने दक्षिण-मध्य रेलवे जोन के सिकंदराबाद रेलवे डिवीजन से 3.9 करोड़ रुपये में स्वीकृति पत्र (LoA) प्राप्त किया। आदेश का एक्सेक्युशन LoA जारी होने की तारीख से 12 महीने के बाद होता है।
LTIMindtree:
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी CRISIL ने कंपनी की बैंक सुविधाओं पर को फिर से ‘स्थिर’ रेटिंग दी है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि रेटिंग दो संस्थाओं (L&T Infotech & Mindtree) के विलय के बाद आईटी सेवा उद्योग में कंपनी की बढ़ी हुई बाजार स्थिति को दर्शाती है।