facebookmetapixel
मोटापा या डायबिटीज? अब सेहत के कारण अमेरिका का वीजा हो सकता है रिजेक्टDelhi Pollution: प्रदूषण पर लगाम के लिए दिल्ली सरकार का कदम, कर्मचारियों के लिए बदले गए ऑफिस टाइमवंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौती

Stocks To Watch Today: Adani Enterprises, Reliance, Hindalco समेत इन कंपनियों के शेयर मंगलवार को रहेंगे चर्चा में

Stocks To Watch Today: निवेशकों के लिए आज Adani Power, Reliance समेत इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखना महत्वपूर्ण रहेगा।

Last Updated- August 12, 2025 | 7:02 AM IST
Stocks to Watch Today
Representative Image

Stocks To Watch Today, August 12: आज, 12 अगस्त को शेयर बाजार में कई कंपनियों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। महत्वपूर्ण घोषणाएं, तिमाही नतीजे और कॉर्पोरेट अपडेट्स की वजह से कई स्टॉक्स आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ऐसे में निवेशकों के लिए यह जरूरी होगा कि वे इन कंपनियों की गतिविधियों पर बारीकी से ध्यान दें। आइए जानते हैं आज किन कंपनियों के स्टॉक्स पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए।

Indian Hotels Company Limited (IHCL)

टाटा समूह की हॉस्पिटैलिटी शाखा इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने 11 अगस्त को घोषणा की है कि कंपनी के बोर्ड और एक विशेष समिति ने ANK होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और प्राइड हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। इस खरीदारी का कुल मूल्य 204 करोड़ रुपये तक हो सकता है।

Reliance

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (आरसीपीएल) ने श्रीलंका में अपने लोकप्रिय शीतल पेय ब्रांड कैंपा को लॉन्च कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने श्रीलंका की जानी-मानी कंपनी सीलोन कोल्ड स्टोर्स के साथ साझेदारी की है, जो एलिफेंट हाउस ब्रांड की निर्माता और वितरक भी है। सीलोन कोल्ड स्टोर्स की मजबूत बाजार पकड़ और वितरण नेटवर्क के कारण कैंपा ब्रांड को वहां आसानी से पहुंचाने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने बताया कि श्रीलंका में कैंपा के लॉन्च से यह जाहिर होता है कि रिलायंस कंज्यूमर विदेशों में अपने ब्रांड्स का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। 2022 में कैंपा कोला के अधिग्रहण के बाद 2023 में इसे भारतीय बाजार में दोबारा पेश किया गया था। अब रिलायंस ने इस पुराने और लोकप्रिय ब्रांड को फिर से जिंदा कर दिया है, जो 1970 और 1980 के दशक की पीढ़ी के लिए खास यादगार रहा है।

Adani Power

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को अदाणी पावर से आठ ताप विद्युत इकाइयां लगाने का बड़ा ठेका मिला है। इन सभी इकाइयों की कुल क्षमता 6,400 मेगावॉट होगी, जिसमें प्रत्येक संयंत्र की क्षमता 800 मेगावॉट है। एलएंडटी ने इस ऑर्डर की कुल कीमत का खुलासा नहीं किया, लेकिन कंपनी के वर्गीकरण के मुताबिक यह ऑर्डर 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है।

यह काम एलएंडटी की एनर्जी शाखा, एलटीईसीएलएस (एलएंडटी एनर्जी – कार्बनलाइट सॉल्यूशंस) के जरिए पूरा किया जाएगा। यह विशेष विभाग आधुनिक और कम-कार्बन ऊर्जा तकनीकों पर काम करता है। इसमें बॉयलर, टर्बाइन, जनरेटर (बीटीजी) पैकेज के साथ-साथ अन्य जरूरी यांत्रिक, विद्युत और नियंत्रण उपकरणों का डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, आपूर्ति और कमीशनिंग शामिल है।

Ashoka Buildcon

अशोका बिल्डकॉन ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 217.3 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 150.3 करोड़ रुपये से 44.6% ज्यादा है। यह बढ़ोतरी बेहतर मार्जिन के कारण संभव हुई है।

Hindalco Industries

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में अपने सामान्य शेयरधारकों के लिए शुद्ध आय में 36 प्रतिशत गिरावट दर्ज की है, जो 96 मिलियन अमेरिकी डॉलर रही। विशेष मदों को छोड़कर शुद्ध आय में 43 प्रतिशत की कमी हुई और यह 116 मिलियन डॉलर पर आ गई।

Dollar Industries

डॉलर इंडस्ट्रीज ने जून तिमाही में अपने मुनाफे में 39.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। कंपनी का मुनाफा 15.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 21.3 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, राजस्व में भी 19.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 333.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 399 करोड़ रुपये हो गया।

Travel Food Services

ट्रैवल फूड सर्विसेज ने भी लाभ में 18.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। कंपनी का मुनाफा 68.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 81 करोड़ रुपये हो गया, जबकि आय में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 298.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 334.7 करोड़ रुपये हो गई।

First Published - August 12, 2025 | 7:02 AM IST

संबंधित पोस्ट