Stocks To Watch Today, August 12: आज, 12 अगस्त को शेयर बाजार में कई कंपनियों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। महत्वपूर्ण घोषणाएं, तिमाही नतीजे और कॉर्पोरेट अपडेट्स की वजह से कई स्टॉक्स आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ऐसे में निवेशकों के लिए यह जरूरी होगा कि वे इन कंपनियों की गतिविधियों पर बारीकी से ध्यान दें। आइए जानते हैं आज किन कंपनियों के स्टॉक्स पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए।
टाटा समूह की हॉस्पिटैलिटी शाखा इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने 11 अगस्त को घोषणा की है कि कंपनी के बोर्ड और एक विशेष समिति ने ANK होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और प्राइड हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। इस खरीदारी का कुल मूल्य 204 करोड़ रुपये तक हो सकता है।
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (आरसीपीएल) ने श्रीलंका में अपने लोकप्रिय शीतल पेय ब्रांड कैंपा को लॉन्च कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने श्रीलंका की जानी-मानी कंपनी सीलोन कोल्ड स्टोर्स के साथ साझेदारी की है, जो एलिफेंट हाउस ब्रांड की निर्माता और वितरक भी है। सीलोन कोल्ड स्टोर्स की मजबूत बाजार पकड़ और वितरण नेटवर्क के कारण कैंपा ब्रांड को वहां आसानी से पहुंचाने में मदद मिलेगी।
कंपनी ने बताया कि श्रीलंका में कैंपा के लॉन्च से यह जाहिर होता है कि रिलायंस कंज्यूमर विदेशों में अपने ब्रांड्स का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। 2022 में कैंपा कोला के अधिग्रहण के बाद 2023 में इसे भारतीय बाजार में दोबारा पेश किया गया था। अब रिलायंस ने इस पुराने और लोकप्रिय ब्रांड को फिर से जिंदा कर दिया है, जो 1970 और 1980 के दशक की पीढ़ी के लिए खास यादगार रहा है।
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को अदाणी पावर से आठ ताप विद्युत इकाइयां लगाने का बड़ा ठेका मिला है। इन सभी इकाइयों की कुल क्षमता 6,400 मेगावॉट होगी, जिसमें प्रत्येक संयंत्र की क्षमता 800 मेगावॉट है। एलएंडटी ने इस ऑर्डर की कुल कीमत का खुलासा नहीं किया, लेकिन कंपनी के वर्गीकरण के मुताबिक यह ऑर्डर 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है।
यह काम एलएंडटी की एनर्जी शाखा, एलटीईसीएलएस (एलएंडटी एनर्जी – कार्बनलाइट सॉल्यूशंस) के जरिए पूरा किया जाएगा। यह विशेष विभाग आधुनिक और कम-कार्बन ऊर्जा तकनीकों पर काम करता है। इसमें बॉयलर, टर्बाइन, जनरेटर (बीटीजी) पैकेज के साथ-साथ अन्य जरूरी यांत्रिक, विद्युत और नियंत्रण उपकरणों का डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, आपूर्ति और कमीशनिंग शामिल है।
अशोका बिल्डकॉन ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 217.3 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 150.3 करोड़ रुपये से 44.6% ज्यादा है। यह बढ़ोतरी बेहतर मार्जिन के कारण संभव हुई है।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में अपने सामान्य शेयरधारकों के लिए शुद्ध आय में 36 प्रतिशत गिरावट दर्ज की है, जो 96 मिलियन अमेरिकी डॉलर रही। विशेष मदों को छोड़कर शुद्ध आय में 43 प्रतिशत की कमी हुई और यह 116 मिलियन डॉलर पर आ गई।
डॉलर इंडस्ट्रीज ने जून तिमाही में अपने मुनाफे में 39.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। कंपनी का मुनाफा 15.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 21.3 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, राजस्व में भी 19.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 333.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 399 करोड़ रुपये हो गया।
ट्रैवल फूड सर्विसेज ने भी लाभ में 18.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। कंपनी का मुनाफा 68.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 81 करोड़ रुपये हो गया, जबकि आय में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 298.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 334.7 करोड़ रुपये हो गई।