Categories: बाजार

Stocks to Watch: सुर्खियों में रहेंगे ये शेयर- ACC, Ambuja, Adani Power, ONGC, Zomato, करा सकते हैं अच्छी कमाई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:26 PM IST

ग्लोबल मार्केट से आज यानी सोमवार को कमजोर संकेत मिल रहे हैं।  हफ्ते के पहले कारोबारी दिन Dow Jones 140 अंक तो नैस्डैक करीब 150 अंक गिरा। वर्ल्ड बैंक, IMF ने ग्लोबल स्लोडाउन गहराने को लेकर चिंता जाहिर की है। खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स आज सुर्खियों में रहेंगे। बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर- 
 
Transport & Logistics: पीएम मोदी ने शनिवार को  National Logistics Policy लॉन्च की। प्रधानमंत्री ने लॉजिस्टिक कॉस्ट को कम करने पर जोर दिया। 

ACC, Ambuja Cements: उद्योग में और मजबूती की उम्मीद पर सीमेंट फर्मों कर सकती हैं फोकस।

6.4 अरब डॉलर में अदानी समूह द्वारा अंबुजा सीमेंट्स में हिस्सेदारी खरीदने के बाद इसकी सहायक कंपनी एसीसी के बोर्ड का शुक्रवार को पुनर्गठन किया गया। गौतम अडानी ने अंबुजा सीमेंट्स के बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला। जबकि उनके बड़े बेटे करण को एसीसी में अध्यक्ष और गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया था।

Adani Power: कंपनी ने अपने प्रस्तावित डीलिस्टिंग प्रस्ताव को वापस ले लिया है क्योंकि यह एक्सचेंजों से सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त करने में विफल रहा है। कंपनी ने जनवरी 2021 में प्रस्ताव पेश किया था।

ONGC: घरेलू रूप से उत्पादित कच्चे तेल पर लगाए गए विंडफॉल टैक्स को खत्म करने के पक्ष में कंपनी। 

पिछले हफ्ते, सरकार ने घरेलू रूप से उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को घटाकर 10,500 रुपये प्रति टन कर दिया और डीजल पर निर्यात शुल्क को घटाकर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया। शुरुआत में 01 जुलाई को, सरकार ने घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन पर 23,250 रुपये प्रति टन का अप्रत्याशित कर लगाया था। 

Amara Raja: ऑटो कंपोनेंट निर्माता का कारोबार 2025 तक 3,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद। 1.3 बिलियन डॉलर का समूह लिथियम-आयन पर लगभग 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
 
Indus Towers: एमडी और सीईओ बिमल दयाल ने अपना इस्तीफा दिया है। अंतरिम रुप में सीओओ तेजिंदर कालरा और सीएफओ विकास पोद्दार संयुक्त रूप से कंपनी के कामकाज के संभालेंगे। 
 
Granules India:  कंपनी का 250 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक ऑफर 27 सितंबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर को खत्म होगा। बायबैक की कीमत 400 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।
 
JMC Projects: निजी प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके रकम जुटाने के प्रस्ताव पर 21 सितंबर को होगी कंपनी की बोर्ड बैठक। 
 
PC Jeweller: कंपनी ने बीएसई को सूचित किया, कि सुप्रीम कोर्ट ने स्टॉक में अंदरूनी व्यापार के मामले में 19 अप्रैल, 2022 के अपने पहले के फैसले की समीक्षा के लिए सेबी की याचिका को खारिज कर दिया है।
 
Zomato:

फूड-डिलीवरी एग्रीगेटर जोमाटो ने 10 शहरों में लाई हेल्दी सेक्शन। इसमें हाई प्रोटीन, लो कैलोरी, लो कार्ब्स, लो फैट, हाई फाइबर आदि जैसे फिल्टर होंगे मौजूद। 
 
Hero MotoCorp: देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी अगले महीने 7 अक्टूबर, 2022 को अपने वीडा ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक सेगमेंट का पहला मॉडल करने की तैयारी में है। 
 
Stocks in F&O ban: Indiabulls Housing Finance, India Cements, PVR and RBL Bank सोमवार को बैन पीरियड में हैं। 

First Published : September 19, 2022 | 9:03 AM IST