facebookmetapixel
HCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें समाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउटPM Kisan Scheme: 21वीं किस्त के लिए किसानों का बेसब्री से इंतजार! जानें किस दिन खाते में आएंगे ₹2000

Stocks to Watch: Adani Group, Zee, RIL, Maruti, SBI Life के शेयर आज फोकस में

सुबह 07:30 बजे, SGX निफ्टी जून वायदा 18,825 पर कारोबार कर रहा था।

Last Updated- June 14, 2023 | 8:57 AM IST
Market Capitalisation
BS

Stocks to Watch on Wednesday, June 14, 2023: ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों और कल रात में अमेरिकी बाजार में आई तेजी का असर सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिलगा। आज शेयर बाजार के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। सुबह 07:30 बजे, SGX निफ्टी जून वायदा 18,825 पर कारोबार कर रहा था।

उम्मीद से कम CPI महंगाई के बाद अमेरिकी फेड द्वारा दर वृद्धि में ठहराव की उम्मीदों के बाद अमेरिकी बाजारों में बढ़त दर्ज की गई।

आज इन शेयरों में उतार-चढ़ाव की संभावना

Adani Group: गौतम अदाणी की अगुवाई में ग्रुप वैश्विक बैंकों सहित उधारदाताओं के साथ बातचीत कर रहा है, क्योंकि यह पिछले साल अंबुजा सीमेंट्स के अधिग्रहण के लिए ली गई ऋण सुविधा के 3.8 अरब डॉलर तक का रिफाइनैंस चाहता है।

Power stocks: नेशनल ट्रांसमिशन समिति (NCT) ने हरित ऊर्जा प्रतिष्ठानों को जोड़ने के लिए रिकॉर्ड 64,000 करोड़ रुपये की छह बिजली ट्रांसमिशन परियोजनाओं को मंजूरी दी है। परियोजनाओं को इस वर्ष बोली के माध्यम से आवंटित किए जाने की संभावना है।

SBI Life: सुरक्षा अपीलीय न्यायाधिकरण (SAT) ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी देनदारियों को एसबीआई लाइफ में स्थानांतरित करने के IRDAI के फैसले पर रोक लगा दी है। 2 जून को IRDAI ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को सहारा लाइफ की लगभग 2 लाख पॉलिसी की पॉलिसी देनदारियों को लेने का निर्देश दिया था क्योंकि सहारा लाइफ नियामक निर्देशों का पालन करने में विफल रही।

Zydus Lifesciences: फार्मा कंपनी को अमेरिका में वैरेनिकलाइन टैबलेट और डिक्लोफेनाक सोडियम/मिसोप्रोस्टोल देरी से रिलीज होने वाली टैबलेट के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) की मंजूरी मिल गई है। इन दवाओं को धूम्रपान की लत और ऑस्टियोआर्थराइटिस के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है।

Zee Entertainment: शीर्ष वकीलों ने कहा कि जापान की सोनी कॉरपोरेशन, जो ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) के साथ अपनी भारतीय टेलीविजन सामग्री कंपनी का विलय कर रही है, बाजार नियामक सेबी द्वारा ज़ी प्रमोटरों के खिलाफ फंड डायवर्जन के आरोपों के बाद कंपनी के नए फोरेंसिक ऑडिट की मांग कर सकती है। इस बीच, एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और ZEEL के MD और CEO पुनीत गोयनका ने मंगलवार को ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया और दोनों को सूचीबद्ध कंपनियों में प्रमुख पद लेने से प्रतिबंधित करने वाले अंतरिम आदेश पर रोक लगाने की मांग की।

KEC International: RPG ग्रुप कंपनी ने अपने विभिन्न व्यवसायों में कुल 1,373 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं।

Anupam Rasayan: कंपनी ने एक अग्रणी जापानी स्पेशलिटी केमिकल कंपनी के साथ 265 मिलियन डॉलर (लगभग 2,186 करोड़ रुपये) के आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

Reliance Industries (RIL): सैनफोर्ड सी बर्नस्टीन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी 2030 तक अपने नए ऊर्जा कारोबार से 10-15 अरब डॉलर कमा सकती है, लेकिन प्रौद्योगिकी में सीमित विशेषज्ञता के लिए अधिग्रहण या साझेदारी की आवश्यकता होगी।

Maruti Suzuki: कंपनी अगले महीने एक नया मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) इनविक्टो (Invicto) लॉन्च करने के लिए तैयार है। कार्यकारी निदेशक (बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने मंगलवार को कहा कि यह 20 लाख रुपये या उससे अधिक की एक्स-शोरूम कीमत वाला कंपनी का पहला यात्री वाहन होगा।

HFCL: टेलीकॉम निर्माता को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) से 80.92 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

Brand Concepts: तरजीह आधार पर इक्विटी शेयर जारी कर धन जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी के बोर्ड की बैठक 16 जून को होने वाली है।

Stocks in F&O ban: भेल, डेल्टा कॉर्प, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX), इंडिया सीमेंट्स और मणप्पुरम फाइनेंस बुधवार को F&O बेन की अवधि में छह स्टॉक हैं।

First Published - June 14, 2023 | 8:57 AM IST

संबंधित पोस्ट