facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

15 दिन में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं ये 5 स्टॉक! ब्रोकरेज ने BUY की दी सलाह; ₹475 से ₹5275 तक के दिए टारगेट

Stocks to Buy: एक्सिस डायरेक्ट ने 5 स्टॉक्स को शार्ट टर्म के लिए खरीदने की सलाह दी है। इनमें डीलएफ, एचडीएफसी एएमसी, आधार हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं।

Last Updated- June 23, 2025 | 3:49 PM IST
stocks to buy

Stocks to Buy: इजराइल और ईरान के बीच जारी युद्ध में अमेरिका की एंट्री से भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (23 जून) को बड़ी गिरावट में ओपन हुए। कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार तेजी ने भी चिंता बढ़ा दी है। इस बीच, ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने 5 स्टॉक्स सुझाये हैं जो अगले 15 दिनों में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

HDFC AMC

एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) का शेयर प्राइस 4979 रुपये है। एक्सिस डायरेक्ट ने स्टॉक को 4,915 – 4,975 रुपये की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। स्टॉक पर अगले 15 दिन के लिहाज से 5,275 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जबकि स्टॉक पर 4,875 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है।

एचडीएफसी एएमसी का शेयर पिछले दो हफ्ते में लगभग 5 प्रतिशत गिर चुका है। एक हफ्ते में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। हालांकि, एक महीने में शेयर 3% से ज्यादा चढ़ गया है।

Also Read: Stock Market Today: इजराइल-ईरान युद्ध से बाजार में घबराहट, सेंसेक्स 700 अंक लुढ़का; निफ्टी 25000 के नीचे फिसला

Aadhar Housing Finance

आधार हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 445 रुपये पर चल रहा है। इस स्टॉक को 439 – 446 रुपये में खरीदने की सलाह दी गई है। शेयर पर अगले 15 दिन के लिहाज से 518 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है। जबकि 431 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। आधार हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में एक हफ्ते में मामूली वृद्धि हुई है। वहीं, दो हफ्ते में शेयर में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। एक महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है।

KFin Technologies

केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies) का शेयर प्राइस 1329 रुपये चल रहा है। एक्सिस डायरेक्ट ने स्टॉक को 1,288 – 1302 रुपये की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। स्टॉक पर अगले 15 दिन के लिहाज से 1,404 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जबकि स्टॉक पर 1,268 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है।

DLF

डीएलएफ का शेयर 854 रुपये पर चल रहा है। इस स्टॉक को 850 – 860 रुपये में खरीदने की सलाह दी गई है। शेयर पर अगले 15 दिन के लिहाज से 920 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है। जबकि 840 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।

Also Read: Bernstein ब्रोकरेज ने चुने 10 Midcap और Smallcap Stocks, जिन्हें बताया लॉन्ग टर्म के लिए बेहतरीन दांव

Ashapura Minech

आशापुरा माइनकेम लिमिटेड का शेयर 411 रुपये पर चल रहा है। इस स्टॉक को 417 – 421 रुपये में खरीदने की सलाह दी गई है। शेयर पर अगले 15 दिन के लिहाज से 475 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है। जबकि 403 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।

First Published - June 23, 2025 | 12:15 PM IST

संबंधित पोस्ट