बाजार

Stock Market में शनिवार को होगी ट्रेडिंग, आखिर वीकेंड पर क्यों खुलेगा, जानें वजहें

दोनों शेयर बाजारों ने अलग-अलग जारी सर्कुलर में कहा कि शनिवार को दो स्पेशल सेशन आयोजित होंगे। पहला सेशन पीआर पर सुबह 9:15 बजे से 10 बजे तक होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 01, 2024 | 2:24 PM IST

Stock Market Open Tommorow: भारतीय शेयर बाजार इस शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग (Special Trading) के लिए खुला रहेगा। आम तौर पर बाजार में सभी इंडेक्स वीकेंड पर ट्रेडिंग के लिए बंद रहते हैं और इनमें सोमवार से लेकर शुक्रवार के बीच कारोबार होता है।

हालांकि, इस बार बाजार स्पेशल ट्रेडिंग के लिए खुले रहेंगे और कोई भी निवेशक सामान्य कारोबारी दिनों की तरह ही शेयरों में लेनदेन या खरीद फरोख्त कर सकेंगे।

शनिवार को क्यों खुलेगा बाजार ?

बता दें कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) किसी भी तरह की विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए बाजार को तैयार रखना चाहता है और इसी कड़ी में इस बार शनिवार को बाजार में ट्रेडिंग करवा रहा है।

इसलिए बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) किसी भी बड़ी इमरजेंसी वाली स्थिति या नाकामी से निपटने की अपनी तैयारी को परखने के लिए शनिवार को इक्विटी एवं इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन करेंगे।

डिजास्टर रिकवरी साइट का होगा ट्रायल

स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान लेनदेन को प्राइमेरी साइट (पीआर) से डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट पर ट्रांसफर करके उसकी कार्यप्रणाली का टेस्ट किया जाएगा।

आसान भाषा में समझाए तो प्राइमेरी साइट पर किसी बड़े व्यवधान या विफलता की स्थिति में ट्रेडिंग जारी रखने के लिए डीआर साइट पर ट्रांसफर कर दिया जाता है।

दो स्पेशल सेशन होंगे आयोजित

दोनों शेयर बाजारों ने अलग-अलग जारी सर्कुलर में कहा कि शनिवार को दो स्पेशन आयोजित होंगे। पहला सेशन पीआर पर सुबह 9:15 बजे से 10 बजे तक और दूसरा सेशन डीआर साइट पर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा।

इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान सभी सिक्योरिटीज (डेरिवेटिव उत्पाद वाली प्रतिभूतियों समेत) की मक्सिमिम प्राइस रेंज पांच प्रतिशत होगी। वहीं पहले से ही दो प्रतिशत या उससे कम प्राइस रेंज में मौजूद प्रतिभूतियां अपने बैंड में ही उपलब्ध रहेंगी।

क्यों आयोजित किया जा रहा है स्पेशल सेशन ?

यह सेशन बाजार रेगुलेटर सेबी और उनकी तकनीकी सलाहकार समिति के साथ चर्चाओं के बाद आयोजित किया जा रहा है। इसका लक्ष्य बाजार की बुनियादी ढांचा संबंधी तैयारियों का आकलन करना है ताकि उन्हें किसी भी अप्रिय घटना को संभालने लायक बनाया जा सके।

First Published : March 1, 2024 | 2:12 PM IST