Representative Image
Stock Market Update: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (15 जनवरी) को लगातार दूसरे दिन बढ़त लेकर ओपन हुआ। अदाणी ग्रीन, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और एनटीपीसी जैसे एनर्जी स्टॉक्स में तेजी से बाजार को सपोर्ट को मिला है।
हालांकि, एनालिस्ट्स का कहना है कि देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे और विदेशी निवेशकों की बिकवाली को लेकर बाजार में अभी भी चिंता बनी हुई है। साथ ही आईटी स्टॉक्स में कमजोरी शेयर बाजार में रिकवरी को सीमित रहने पर मजबूर कर सकती है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बुधवार (14 जनवरी) को 400 से ज्यादा अंक की बढ़त लेकर 76,900 अंक पर खुला। दोपहर 12:15 बजे सेंसेक्स 278 अंक या 0.36% चढ़कर 76,778 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी आज मजबूती के साथ खुला। दोपहर 12:15 बजे यह 57.05 अंक या 0.25% की बढ़त के साथ 23,233 पर चल रहा था।
मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल?
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 ने मंगलवार को लगातार चार दिन की गिरावट को तोड़ते हुए मामूली बढ़त दर्ज की। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 169.62 अंकों यानी 0.22% की बढ़त के साथ 76,499.63 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी50 90.10 अंकों यानी 0.39% की बढ़त के साथ 23,176.05 के स्तर पर बंद हुआ।
घरेलू मोर्चे पर निवेशकों की नजर देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजों पर रहेगी। बुधवार (15 जनवरी) को CEAT, HDFC लाइफ, LTTS और बैंक ऑफ महाराष्ट्र समेत 24 कंपनियां Q3FY25 (दिसंबर तिमाही) के नतीजे घोषित करेंगी।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर शंकरन नारायण के अनुसार, भारतीय कंपनियों के लिए मार्जिन विस्तार की संभावनाएं अब सीमित हैं। ऐसे में, कमाई बढ़ाने के लिए मजबूत टॉप-लाइन ग्रोथ (कुल राजस्व में वृद्धि) जरूरी होगी। यह ग्रोथ असल खर्च में सुधार पर निर्भर करती है।
एशियाई बाजारों से क्या संकेत
एशियाई बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। जापान में रॉयटर्स टैंकन सर्वे के अनुसार, जनवरी में बड़े निर्माताओं का व्यावसायिक भावना सूचकांक सकारात्मक होकर प्लस 2 पर पहुंच गया। दिसंबर में यह 10 महीनों में पहली बार नकारात्मक हुआ था।इसका असर जापान के निक्केई 225 पर दिखा, जो 0.75% बढ़ा, जबकि व्यापक टॉपिक्स इंडेक्स में 0.86% की बढ़त दर्ज हुई।
दूसरी ओर, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.95% चढ़ा, जबकि छोटे शेयरों का कोसडैक इंडेक्स 0.53% बढ़ा। दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति यून सुक-योल के खिलाफ फिर से गिरफ्तारी की कोशिशों की खबरें भी सामने आईं।
हालांकि, हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.36% गिर गया और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19% फिसल गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के पद ग्रहण के बाद चीनी आयात पर 60% टैरिफ लगाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: NSE व BSE से नुवामा को उम्मीद, नियामकीय झटकों के बीच रेवेन्यू और मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी की संभावना
वॉल स्ट्रीट पर, दिसंबर में उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई), जो थोक मुद्रास्फीति को मापता है, केवल 0.2% बढ़ा। यह डॉव जोन्स के 0.4% वृद्धि के अनुमान से कम था।
इसके बाद डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.52% बढ़ा, जबकि एसएंडपी 500 में 0.11% की मामूली बढ़त हुई। इसके विपरीत, तकनीकी शेयरों से जुड़े नैस्डैक कंपोजिट में 0.23% की गिरावट आई।