बाजार

बुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछाल

Eicher Motors Q2FY26 results: एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 45 फीसदी उछलकर 6,172 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Published by
अंशु   
Last Updated- November 13, 2025 | 4:25 PM IST

Eicher Motors Q2FY26 results: बुलेट बाइक बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 25 फीसदी बढ़कर 1,369 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में आयशर मोटर्स ने 1,100 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। यह कंपनी का अब तक का सबसे शानदार तिमाही प्रदर्शन है।

रेवेन्यू में 45% की उछाल

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 45 फीसदी उछलकर 6,172 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 4,263 करोड़ रुपये था।

Also Read: सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगी

बुलेट की ब्रिकी 45% बढ़ी

आयशर मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि दूसरी तिमाही के दौरान, कंपनी की यूनिट रॉयल एनफील्ड ने अपने इतिहास की सबसे अधिक तिमाही बिक्री दर्ज की। इस अवधि में 3,27,067 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई, जो वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बेची गई 2,25,317 यूनिट्स की तुलना में 45% ज्यादा है।

ज्वाइंट वेंचर VECV का भी रेवेन्यू बढ़ा

कंपनी के ज्वाइंट वेंचर यूनिट वीई कमर्शियल व्हीकल्स (VECV) — जो आयशर और वोल्वो ग्रुप के बीच का जॉइंट वेंचर है — ने समीक्षा अवधि के दौरान 6,106 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 10 फीसदी की वृद्धि है। एक साल पहले यह 5,538 करोड़ रुपये था।

VECV ने दूसरी तिमाही में 21,901 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में बेचे गए 20,774 वाहनों से ज्यादा है।

Also Read: NFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियत

कमर्शियल व्हीकल्स की बढ़ेगी मांग

आयशर मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. गोविंदराजन ने कहा, “यह आयशर मोटर्स के लिए वास्तव में एक बेहद उत्साहजनक तिमाही रही है, क्योंकि हमने रॉयल एनफील्ड और वीईसीवी (VECV) दोनों में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है।”

वीईसीवी (VECV) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विनोद अग्रवाल ने बताया कि दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 249 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 20% ज्यादा है।

उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी दरों में सुधार का उपभोक्ता विश्वास और खपत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इससे आने वाले समय में वाणिज्यिक वाहनों (commercial vehicles) की मांग को मजबूती मिलेगी।

BSE पर, आयशर मोटर्स के शेयर 0.7 फीसदी गिरकर 6,830.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

First Published : November 13, 2025 | 4:07 PM IST