बाजार

45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नल

शानदार तिमाही नतीजों और ग्राहक बढ़त के बीच Voda Idea और Bharti Airtel के शेयरों में जबरदस्त तेजी के संकेत

Published by
रेक्स कैनो   
Last Updated- November 13, 2025 | 2:39 PM IST

इस महीने टेलीकॉम कंपनियों Vodafone Idea और Bharti Airtel के शेयरों में अच्छी हलचल देखने को मिली है। इसकी वजह तिमाही नतीजों में सुधार, ग्राहक संख्या बढ़ना और AGR यानी Adjusted Gross Revenue मामले में राहत की उम्मीद है। इन सब बातों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और शेयरों की कीमतों में मजबूती आई है।

Vodafone Idea का शेयर क्यों चढ़ रहा है?

Current Price: ₹10.34

Likely Target: ₹15

Upside Potential: 45%

Support: ₹9.76; ₹9.40; ₹8.70

Resistance: ₹10.69; ₹11.88

Vodafone Idea का शेयर इस महीने 19% से ज्यादा बढ़ गया है। इसका बड़ा कारण सुप्रीम कोर्ट का फैसला है, जिसमें सरकार को कंपनी का AGR बकाया फिर से चेक करने की इजाजत मिली है। इससे उम्मीद है कि कंपनी का कर्ज कम हो सकता है। सितंबर 2025 की तिमाही में कंपनी का घाटा घटकर 5,584 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी समय यह 7,176 करोड़ रुपये था। कंपनी की कमाई भी 2.4% बढ़कर 11,194.70 करोड़ रुपये हो गई है, जो दिखाता है कि कंपनी का कारोबार धीरे-धीरे बेहतर हो रहा है।

तकनीकी चार्ट दिखाते हैं कि Vodafone Idea का शेयर अब अपने जरूरी मूविंग एवरेज (औसत भाव) से ऊपर चल रहा है, जो जुलाई 2024 के बाद पहली बार हुआ है। इसका मतलब है कि शेयर का आधार मजबूत हो रहा है। टेक्निकल चार्ट के मुताबिक, जब तक शेयर 8.70 रुपये से ऊपर रहेगा, तब तक इसका शॉर्ट टर्म रुझान अच्छा बना रहेगा। लेकिन शेयर के आगे बढ़ने के लिए उसे 10.69 रुपये और 11.88 रुपये वाले दो बड़े रुकावटों को पार करना होगा। अगर यह इन स्तरों के ऊपर टिक गया, तो शेयर 15 रुपये तक भी जा सकता है।

Bharti Airtel लगातार मजबूत क्यों दिख रहा है?

Current Price: ₹2,087

Likely Target: ₹2,270

Upside Potential: 8.8%

Support: ₹2,050; ₹2,000

Resistance: ₹2,150

Bharti Airtel का शेयर भी इस दौरान मजबूत होता दिखा है और यह 2,136 रुपये का नया सबसे ऊंचा स्तर (ऑल-टाइम हाई) छू चुका है। नतीजे आने के बाद शेयर में थोड़ी मुनाफावसूली जरूर हुई थी, लेकिन अब यह फिर से तेजी पकड़कर अपने ऊपरी स्तरों के पास पहुंच गया है। कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 89% बढ़कर 6,791.7 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तिमाही में कंपनी की आय भी 25.7% बढ़कर 52,145 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जो बहुत अच्छी वृद्धि मानी जाती है।

ग्राहकों की संख्या की बात करें तो सितंबर में Reliance Jio ने 3.25 मिलियन नए ग्राहक जोड़े हैं। Airtel ने भी 0.44 मिलियन नए ग्राहक बढ़ाए हैं। इसके उलट Vodafone Idea के 0.74 मिलियन ग्राहक कम हो गए। ग्राहक बढ़ना या कम होना कंपनियों की ताकत और बाजार में उनकी स्थिति पर बड़ा असर डालता है।

तकनीकी रूप से Bharti Airtel का शेयर एक बार फिर मजबूती के संकेत दे रहा है, लेकिन इसमें नई तेजी तभी आएगी जब यह 2,150 रुपये के स्तर से ऊपर मजबूती से टिक पाएगा। अगर ऐसा हुआ तो शेयर में 2,270 रुपये तक की बढ़त संभव है और बीच में 2,215 रुपये पर हल्की बाधा देखी जा सकती है। दूसरी ओर, यदि शेयर 2,150 रुपये की बाधा पार नहीं कर पाता है, तो इसमें सीमित दायरे में कारोबार देखा जा सकता है और यह कुछ समय तक 2,000 से 2,150 रुपये के बीच घूम सकता है। वर्तमान में इसका मुख्य समर्थन 2,050 और 2,000 रुपये पर दिखाई देता है।

First Published : November 13, 2025 | 2:36 PM IST