facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

Stock Market Update: बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंक टूटा; निफ्टी 22,600 के नीचे फिसला

GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 139 अंक गिरकर 22,684 पर कारोबार कर रहा था, जो कि शेयर बाजार के लिए अंतराल-डाउन शुरुआत का संकेत दे रहा था।

Last Updated- February 24, 2025 | 1:00 PM IST
Stock Market

Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच बाजार सोमवार (24 फरवरी) को एक बार फिर गिरावट में खुले। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स सोमवार के सेशन में एफआईआई के साथ-साथ भूराजनीतिक चिंताओं, कमजोर वैश्विक संकेतों से प्रभावित हुए।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 400 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 74,893 पर खुला। इससे पहले यह शुक्रवार को 75,311 के भाव पर बंद हुआ था। दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 771.92 अंक या 1.02% गिरकर 74,539.14 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी बड़ी गिरावट लेकर 22,609 पर ओपन हुआ। दोपहर 1 बजे यह 229.50 अंक या 1.01% गिरकर 22,566.40 पर ट्रेड कर रहा था।

शेयर बाजार में आज क्यों आ रही है गिरावट?

पहले से ही कमजोर चल रहे घरेलू बाजारों पर अमेरिकी स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट का असर पड़ा। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती की आशंकाओं और टैरिफ में वृद्धि के डर से दुनिया का सबसे बड़ा बाजार गिर गया।

विदेशी निवेशकों ने फरवरी में अब तक भारतीय इक्विटी बाजारों से 23,710 करोड़ रुपये से अधिक निकाले है। इससे बढ़ते वैश्विक व्यापार तनाव के बीच 2025 में कुल ऑउटफ्लो 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

ग्लोबल मार्केट से क्या संकेत

अमेरिकी शेयर बाजार से शुक्रवार को कमजोरी लेते हुए एशिआई बाजारों में सोमवार को मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.81 प्रतिशत नीचे खुलने के बाद सपाट चल रहा था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.84 प्रतिशत और हांगकांग का हैंग सेंग 0.7 प्रतिशत नीचे खुलने के बाद 0.1 प्रतिशत ऊपर था। हालांकि, जापान का निक्केई इंडेक्स सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद था।

अमेरिका शेयर बाजार में सभी तीन प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए क्योंकि ताजा आंकड़ों ने अर्थव्यवस्था पर निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.69 प्रतिशत की गिरावट आई, एसएंडपी 500 में 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई और नैस्डैक कंपोजिट में 2.2 प्रतिशत की गिरावट आई।

First Published - February 24, 2025 | 7:43 AM IST

संबंधित पोस्ट