बाजार

Stock market today: गिफ्ट निफ़्टी डाउन, वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुख़ के बीच आज कैसी रहेगी बाज़ार की चाल?

शेयरों की बात की जाये तो टीसीएस के आज फोकस में रहने की संभावना है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 19, 2024 | 8:48 AM IST

वैश्विक बाजरों से मिले-जुले संकेतों के बीच बेंचमार्क इंडेक्स की मंगलवार के कारोबारी सेशन की शुरुआत धीमी गति से होने की संभावना है।

गिफ्ट निफ्टी फ़्यूचर सुबह 07:10 बजे 22,065 पर चल रहा था, जो एनएसई बेंचमार्क निफ्टी-50 (nifty-50) में 50 अंकों के अंतर की ओर इशारा करता है।

वहीं, शेयरों की बात की जाये तो टीसीएस के आज फोकस में रहने की संभावना है। दरअसल टाटा संस 4,001 रुपये प्रति शेयर के मिनिमम प्राइस पर ब्लॉक डील के ज़रिए 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी (23.4 मिलियन शेयर) बेचने के लिए तैयार है।

इसके अलावा, पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का आईपीओ आज बाजार में लिस्ट होगा। कंपनी ने 295 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे और कंपनी के आईपीओ को 1.2 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

वैश्विक बाजरों से क्या संकेत

आज सुबह एशिया बाजरों में निक्केई और हैंग सेंग शहर बाजार 0.7 प्रतिशत फिसल गए। वही, कोस्पी में 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि शंघाई, स्ट्रेट्स टाइम्स और ताइवान मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में थे।

अमेरिका में कल रात एसएंडपी 500 और नैस्डैक में इस सप्ताह के अंत में यूएस फेड की बैठक से पहले 0.8 प्रतिशत तक की चढ़ गये। अमेरिकी केंद्रीय बैंक के दरों को स्थिर रखने और अपनी मौद्रिक नीति ke आउटलुक पर संकेत देने की उम्मीद है।

यूएस फेड मीटिंग से पहले यूएस 10-वर्षीय ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड लगभग 4.33 प्रतिशत थी। इसके अलावा ब्रेंट क्रूड ऑयल वायदा 87 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है।

First Published : March 19, 2024 | 8:42 AM IST