एशियाई बाजारों में तेजी और सप्ताहांत में उधार लेने की सीमा बढ़ाने के लिए अमेरिका के एक अस्थायी सौदे पर पहुंचने के बाद सोमवार को ग्लोबल मार्केट से मिल रहे साकारात्मक रुझानों का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी साफ देखने को मिल रहा है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। BSE सेंसेक्स 500 अंक बढ़कर 63,000 पर पहुंच गया। वहीं, NSE निफ्टी 137 अंक बढ़कर 18,640 पर कारोबार कर रहा है।
M&M, HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC, टाटा मोटर्स और नेस्ले ने सेंसेक्स पर बढ़त हासिल की। वहीं दूसरी तरफ ONGC, सन फार्मा, पावर ग्रिड में 0.2-3 फीसदी की गिरावट आई।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 फीसदी तक चढ़े।
प्री-ओपनिंग में बढ़त देखने को मिल रही है। तीस शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 299.85 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 62,801.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 114.60 यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 18,613.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
एशियाई बजारों में तेजी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी बेंचमार्क इंडेक्स सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सपाट नोट पर शुरुआत कर सकते हैं। सुबह 7:15 बजे, SGX निफ्टी वायदा लगभग 150 अंक ऊपर 18,700 के स्तर पर था।
एशियाई बाजारों में आज सुबह बढ़त देखने को मिली। जापान के निक्की में 2 फीसदी बढ़त दर्ज की गई। हैंग सेंग, स्ट्रेट टाइम्स, S&P/ASX 200 और कोस्पी 0.2-1 फीसदी तक चढ़े।
शुक्रवार को नकद बाजार में 1-2 फीसदी की तेजी के बाद अमेरिकी स्टॉक वायदा 0.2-0.5 फीसदी ऊपर था।
घरेलू संकेत: विदेशी निवेशकों का रुख सोमवार को बाजार के रुझान को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण होगा। शेयरों में, सन फार्मा राडार पर होगा क्योंकि उसने अपनी इजरायल स्थित इकाई टैरो फार्मा में शेष हिस्सेदारी 38 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से हासिल करने की पेशकश की थी।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार 600 से अधिक अंकों की तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 629 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 178 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,499.35 पर बंद हुआ था।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 629.07 अंक यानी 1.02 फीसदी मजबूत होकर 62,501.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 62,529.83 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 61,911.61 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 178.20 अंक यानी 0.97 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 18,499.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,508.55 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,333.15 तक आया।