facebookmetapixel
Flexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीत

Stock Market: रिलायंस की धार से उछल पड़ा बाजार, Sensex में शामिल 5 में से 4 शेयरों में आज तेजी

Reliance Share Price : सूचकांकों की बढ़त में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और HDFC बैंक की हिस्सेदारी आधे से ज्यादा रही।

Last Updated- January 29, 2024 | 10:29 PM IST
Stock Market

Stock Market: रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी के कारण बेंचमार्क सूचकांकों ने आज करीब दो महीने की सबसे ऊंची छलांग लगा दी। सेंसेक्स 1,241 अंक या 1.8 फीसदी चढ़कर 71,942 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 385 अंक लाभ के साथ 21,738 पर बंद हुआ। 4 दिसंबर के बाद दोनों सूचकांकों में एक दिन की यह सबसे ऊंची छलांग है।

सूचकांकों की बढ़त में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक की हिस्सेदारी आधे से ज्यादा रही। लाल सागर संकट के कारण तेल उत्पादों का रिफाइनिंग मार्जिन ज्यादा होने से रिलायंस को लाभ मिलने संबं​धित एक रिपोर्ट से कंपनी के शेयरों में तेजी आई। रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस से भारत द्वारा खरीदे जाने वाले तेल पर लाल सागर संकट का असर नहीं पड़ेगा और रिलायंस रूस के कच्चे तेल का सबसे बड़ा खरीदार है।

वॉल्ट डिज्नी की भारतीय इकाई का मूल्यांकन रिलायंस के साथ प्रस्तावित विलय की प्रारंभिक राशि से आधी होने की रिपोर्ट से भी रिलायंस के शेयर में तेजी आई। रिलायंस का शेयर 6.8 फीसदी चढ़कर रिकॉर्ड 2,896 रुपये पर बंद हुआ। मौजूदा शेयर भाव पर कंपनी का मूल्यांकन बढ़कर 19.6 लाख करोड़ रुपये हो गया।

एचडीएफसी बैंक का शेयर रिलायंस जितना नहीं चढ़ा मगर सूचकांकों में इन दोनों का भार सबसे ज्यादा होने के कारण बाजार दौड़ पड़ा। निफ्टी में एचडीएफसी बैंक का भार 11.2 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज का भार 9.6 फीसदी है।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट्ट ने कहा, ‘रूस के तेल का सबसे बड़ा फायदा रिलायंस को मिल रहा है और इसकी वजह से कंपनी का मार्जिन भी सुधर सकता है।’ तेल कंपनी ओएनजीसी का शेयर भी 8 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ।

बाजार के भागीदारों ने कहा कि निवेशकों ने 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में ऊर्जा क्षेत्र के लिए ज्यादा आवंटन की उम्मीद से इस क्षेत्र के शेयरों पर जमकर दांव लगाया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर का दस साल आगे का प्राइस टु अर्निंग (पीई) अनुपात 15.2 है और एक साल आगे का पीई अनुपात 24.2 चल रहा है।

भट्ट ने कहा, ‘कंपनी का मूल्यांकन थोड़ा बढ़ा हुआ है, लेकिन आय के नए स्रोत भी मिले हैं। हालांकि हम नहीं जानते हैं कि इन परियोजनाओं से जबरदस्त नकदी प्रवाह होगा या नहीं, लेकिन परियोजना कार्यान्वयन के उसके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसी संभावना दिखती है।

बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे की चिंता में एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 15 फीसदी टूट गया था लेकिन बाद में अच्छी खरीदारी होने से उसमें तेजी आई।

चीन की सरकार ने अपने शेयर बाजारों को स्थिर करने के उपाय किए, जिससे कुछ एशियाई बाजारों को फायदा हुआ। वायदा श्रेणी में निवेशकों की नजर बुधवार को फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति संबंधी फैसले और गुरुवार को केंद्रीय बजट रहेगी। बैंक ऑफ इंगलैंड गुरुवार को ब्याज दर पर फैसला लेगा।

भट्ट ने कहा, ‘एफपीआई के निवेश प्रवाह से नया प्रोत्साहन मिलेगा। पिछले कुछ दिनों से यह अ​धिक उत्साहजनक नहीं रहा है।’

बाजार का दायरा आज सकारात्मक रहा। दिन भर कारोबार के दौरान 2,252 शेयरों में बढ़त और 1,671 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में शामिल 5 में से 4 शेयरों में आज तेजी आई। एक्सचेंज के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने आज 110 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की और देसी संस्थागत निवेशकों ने 3,221 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

First Published - January 29, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट