बाजार

Stock Market Crash: शेयर बाजार में भूचाल, Sensex 1000 अंक से ज्यादा टूटा, Nifty 24 हजार से नीचे आया

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाइटन, मारुति और एनटीपीसी के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

Published by
अंशु   
Last Updated- November 04, 2024 | 2:57 PM IST

Stock Market Crash: ग्लोबल मार्केट से मिले मिश्रित रुझानों और निवेशकों की सतर्क धारणा के बीच संवत 2081 के पहले सप्ताह में सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। खबर लिखे जाने तक, बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1060.77 अंक की गिरावट के साथ 78,663.35 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 332.25 अंक फिसलकर 23,972.10 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाइटन, मारुति और एनटीपीसी के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी आई।

Also read: Niva Bupa Health Insurance IPO: बीमा कंपनी ने तय किया प्राइस बैंड, निवेशक पैसा रखें तैयार इस दिन खुलेगा आईपीओ

International Indices

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पिछले कारोबारी सत्र में बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 211.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published : November 4, 2024 | 10:43 AM IST