एशियाई बाजारों से आए कमजोर संकेंतों के चलते मंगलवार को सेंसेक्स शुरुआत में ही 93 अंक गिरकर 14,852 पर पहुंच गया। इसके बाद यह 14,715 तक फिसला।
बाद के सत्रों में निचले स्तर पर हुई खरीददारी के कारण बाजार अपनी स्थिति में सुधार करने में कामयाब रहा। दोपहर के बाद सूचकांक वापसी करते हुए वापस पॉजिटिव झोन में पहुंचा। इस दौरान इसने कारोबारी सत्र के सबसे ऊंचे 14,998 के स्तर को छुआ।
हालांकि सेंसेक्स यह बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और फिर निगेटिव झोन में चला गया। अंतत: बाजार 44 अंक नीचे 14,901 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में कुल 2,711 शेयरों में काराबार हुआ इसमें 1,446 नीचे गिरे जबकि 1,193 शेयर चढ़े। स्टरलाइट के शेयरों पर उसकी पैत्रक कंपनी द्वारा की गई पुनर्गठन की घोषणा का नकारात्मक असर पड़ा।
नतीजतन उसका शेयर 7.5 फीसदी गिरकर 576 पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स के शेयर भी 3.7 फीसदी नीचे 420 रुपये पर और भेल का शेयर 2.5 फीसदी गिरकर 1,747 रुपये पर बंद हुआ। इनके साथ एसबीआई का शेयर 2 फीसदी, डीएलएफ और रैनबैक्सी का शेयर एक समान 1.7 फीसदी गिरकर 456 रुपये और 504 रुपये पर पहुंच गया।
महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा पॉवर के शेयर 1.5 फीसदी की एक समान गिरावट के साथ क्रमश: 582 रुपये और 1087 रुपये पर बंद हुआ जबकि आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी व एनपीटीसी के शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 713 रुपये, 195 रुपये और 180 रुपये पर बंद हुआ।
मंगलवार के कारोबार में मारुति और भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक 2 फीसदी चढ़कर 708 रुपये और 836 रुपये पर बंद हुआ। वैल्यु चॉर्ट में आज रीसर्जी माइन्स व मिनरल 280.80 करोड़ रुपये के साथ सबसे ऊपर रहा। इसके बाद एस्टल कोक (239.50 करोड़ रुपये), रिलायंस (172.350 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (155.250 करोड़ रुपये) और गोकुल रेफाइल्स(153.850 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।
वॉल्युम चॉर्ट में 2.15 करोड़ शेयरों के साथ आईएफसीआई सबसे ऊपर रहा। इसके बाद एस्ट्रल कोक(1.06 करोड़), रिसर्जी माइंस और मिनरल्स(86.5 लाख)और रिलायंस नेचुरल रिसॉर्स(74.15 लाख) और रिलायंस पॉवर(58 लाख) का स्थान रहा।