facebookmetapixel
Luxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्ज

Smallcap Funds के पास 15 हजार करोड़ से ज्यादा नकदी

Mutual Fund: स्ट्रेस रिपोर्ट से पता चलता है कि अधिकतर बड़े आकार की योजनाओं को अपने आधे पोर्टफोलियो बेचने में सप्ताहों का समय लग सकता है।

Last Updated- March 18, 2024 | 9:37 PM IST
जो​खिम भरी उड़ान पर सवार स्मॉलकैप फंड, हर 15 दिन में शेयर करना होगा स्ट्रेस टेस्ट रिपोर्ट, Small cap fund on risky flight, will have to share stress test report every 15 days

स्मॉलकैप और मिडकैप क्षेत्र में मजबूत प्रवाह और ऊंचे मूल्यांकन के बीच फंड मैनेजर नकदी हाथ में रखने पर जोर दे रहे हैं। स्ट्रेस टेस्ट डेटा से पता चलता है कि स्मॉलकैप श्रेणी की करीब आधी योजनाओं के पास फरवरी के अंत तक 5 फीसदी या उससे अधिक की नकदी थी। इसकी तुलना में इस दौरान सिर्फ 20 फीसदी मिडकैप योजनाओं के पोर्टफोलियो में 5 फीसदी से ज्यादा नकदी थी।

फरवरी 2024 तक स्मॉलकैप फंडों के पास करीब 15,226 करोड़ रुपये की नकदी थी। यह राशि 2.5 लाख करोड़ रुपये की कुल प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों (AUM) का करीब 6.1 फीसदी है। स्मॉल कैप फंडों के पास औसतन 6 फीसदी नकदी थी।

मिडकैप फंड पोर्टफोलियो के पास 13,150 करोड़ रुपये की नकदी थी जो करीब 3 लाख करोड़ रुपये के AUM का 4.4 फीसदी है। स्ट्रेस टेस्ट रिपोर्ट से पता चलता है कि औसतन 3.7 फीसदी नकदी थी।

एमएफ पोर्टफोलियो में फंड मैनजरों का अधिक नकदी रखना संकेत देता है कि उनके सामने कीमतों में गिरावट की आशंका और इस पैसे के निवेश की चुनैतियां हैं। पिछले एक साल में स्मॉल और मिडकैप फंडों को मजबूत प्रवाह मिला है जिससे भी नकदी के स्तर में वृद्धि हुई है।

स्ट्रेस रिपोर्ट से पता चलता है कि अधिकतर बड़े आकार की योजनाओं को अपने आधे पोर्टफोलियो बेचने में सप्ताहों का समय लग सकता है। योजनाओं में क्वांटम स्मॉल कैप फंड में एयूएम की प्रतिशत के रूप में सर्वाधिक 19 फीसदी नकदी है। एडलवाइस का स्मॉलकैप फंड एकमात्र ऐसी योजना है जो पूरी तरह से निवेशित है।

First Published - March 18, 2024 | 9:37 PM IST

संबंधित पोस्ट