facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Vodafone, Tata Motors, Bajaj Finance समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर; चेक करें लिस्टहाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपी

शेयर ट्रेडिंग के लिए नए पेमेंट सिस्टम की धीमी शुरुआत

द्वि‍तीयक बाजार के लिए अस्बा के जरिये पहले हफ्ते मामूली कारोबार क्योंकि इंटरफेस पर काम कर रहे ब्रोकर

Last Updated- January 08, 2024 | 10:19 PM IST
Share Trading

भुगतान की नई व्यवस्था के तहत शेयर ट्रेडिंग की धीमी शुरुआत हुई क्योंकि बैंक व ब्रोकरेज अभी भी बैंकएंड को सुचारू बनाने की प्रक्रिया में हैं। कथित तौर पर अस्बा सुविधा (जो 1 जनवरी से परिचालन में आ गई) में मामूली कारोबार देखने को मिला और काफी सीमित ग्राहक ही इस सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सहारा मिलता है। ऐसे ट्रेड का निपटान कामयाबी के साथ टी प्लस वन के आधार पर हुआ। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अस्बा के तहत निवेशक अपने बैंक खाते में फंड को ब्लॉक करने में सक्षम होंगे, जो तभी डेबिट होगा जब ट्रेड की पुष्टि हो जाएगी। यह सुविधा शुरू में सिर्फ इक्विटी नकद कारोबार के लिए है।

उद्योग के सूत्रों ने कहा कि क्लियरिंग कॉरपोरेशन 4-5 स्टॉक ब्रोकर संग सक्रियता के साथ इस प्रक्रिया को परख रहे हैं कि कैसे ब्लॉक रिक्वेस्ट सृजित होते हैं, ब्लॉक को रिलीज कैसे किया जाता है, एक ब्लॉक से कैसे कई डेबिट हो सकते हैं, खाते की एंट्री की रफ्तार कैसी है और स्पांसर बैंक के साथ इंटरकनेक्शन कैसा है। सूत्रों ने कहा कि ऐसे लेनदेन के लिए लागत पर शुरुआती बातचीत हो रही है और इस पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है।

Also read: Adani Green की 75 करोड़ डॉलर के बॉन्ड का आठ महीने पहले ही भुगतान करने की योजना

इस सुविधा के लिए ब्रोकरों को अपने ऐप व वेबसाइट पर फ्रंट एंड इंटरफेस मुहैया कराना होगा और उसके लिए पेमेंट गेटवे के साथ इंटरकनेक्शन भी होना चाहिए। एक ब्लॉक के जरिये निवेशक कई ट्रेड कई ब्रोकरों के साथ कर पाएंगे।

उद्योग के प्रतिभागियों ने कहा कि एक बार ब्लॉक सृजित करने के बाद वह 30 साल के लिए वैध होगा, हालांकि यह बाजार के प्रतिभा​गियों के फीडबैक पर निर्भर करेगा और इसे 5 से 10 दिन तक नीचे भी लाया जा सकता है। निवेशक कभी भी अनब्लॉकिंग का अनुरोध कर पाएंगे।

एनपीसीआई के एमडी व सीईओ दिलीप अस्बे ने पिछले हफ्ते बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा था, हमने दो बैंक एचडीएफसी बैंक व आईसीआईसीआई बैंक को जोड़ा है, जिनके ग्राहक इस सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे। अन्य 10-15 बैंक इस सुविधा से जुड़ने की प्रक्रिया में हैं और हमें उम्मीद है कि यह मार्च तक हो जाएगा।

First Published - January 8, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट