facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

शेयर ट्रेडिंग के लिए नए पेमेंट सिस्टम की धीमी शुरुआत

द्वि‍तीयक बाजार के लिए अस्बा के जरिये पहले हफ्ते मामूली कारोबार क्योंकि इंटरफेस पर काम कर रहे ब्रोकर

Last Updated- January 08, 2024 | 10:19 PM IST
Share Trading

भुगतान की नई व्यवस्था के तहत शेयर ट्रेडिंग की धीमी शुरुआत हुई क्योंकि बैंक व ब्रोकरेज अभी भी बैंकएंड को सुचारू बनाने की प्रक्रिया में हैं। कथित तौर पर अस्बा सुविधा (जो 1 जनवरी से परिचालन में आ गई) में मामूली कारोबार देखने को मिला और काफी सीमित ग्राहक ही इस सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सहारा मिलता है। ऐसे ट्रेड का निपटान कामयाबी के साथ टी प्लस वन के आधार पर हुआ। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अस्बा के तहत निवेशक अपने बैंक खाते में फंड को ब्लॉक करने में सक्षम होंगे, जो तभी डेबिट होगा जब ट्रेड की पुष्टि हो जाएगी। यह सुविधा शुरू में सिर्फ इक्विटी नकद कारोबार के लिए है।

उद्योग के सूत्रों ने कहा कि क्लियरिंग कॉरपोरेशन 4-5 स्टॉक ब्रोकर संग सक्रियता के साथ इस प्रक्रिया को परख रहे हैं कि कैसे ब्लॉक रिक्वेस्ट सृजित होते हैं, ब्लॉक को रिलीज कैसे किया जाता है, एक ब्लॉक से कैसे कई डेबिट हो सकते हैं, खाते की एंट्री की रफ्तार कैसी है और स्पांसर बैंक के साथ इंटरकनेक्शन कैसा है। सूत्रों ने कहा कि ऐसे लेनदेन के लिए लागत पर शुरुआती बातचीत हो रही है और इस पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है।

Also read: Adani Green की 75 करोड़ डॉलर के बॉन्ड का आठ महीने पहले ही भुगतान करने की योजना

इस सुविधा के लिए ब्रोकरों को अपने ऐप व वेबसाइट पर फ्रंट एंड इंटरफेस मुहैया कराना होगा और उसके लिए पेमेंट गेटवे के साथ इंटरकनेक्शन भी होना चाहिए। एक ब्लॉक के जरिये निवेशक कई ट्रेड कई ब्रोकरों के साथ कर पाएंगे।

उद्योग के प्रतिभागियों ने कहा कि एक बार ब्लॉक सृजित करने के बाद वह 30 साल के लिए वैध होगा, हालांकि यह बाजार के प्रतिभा​गियों के फीडबैक पर निर्भर करेगा और इसे 5 से 10 दिन तक नीचे भी लाया जा सकता है। निवेशक कभी भी अनब्लॉकिंग का अनुरोध कर पाएंगे।

एनपीसीआई के एमडी व सीईओ दिलीप अस्बे ने पिछले हफ्ते बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा था, हमने दो बैंक एचडीएफसी बैंक व आईसीआईसीआई बैंक को जोड़ा है, जिनके ग्राहक इस सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे। अन्य 10-15 बैंक इस सुविधा से जुड़ने की प्रक्रिया में हैं और हमें उम्मीद है कि यह मार्च तक हो जाएगा।

First Published - January 8, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट