बतौर निवेश बैंक शॉर्ट सेलरों के माध्यम से पैसा बनाने वाले मोर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स ने पलटी मारते हुए इस सप्ताह अपनी मुसीबतों के लिए इन्हीं शॉर्ट सेलरों को ही जिम्मेदार ठहराया है।
पिछले सप्ताह के मध्य में मोर्गन स्टेनली और गोल्डमैन के शेयर बुरी तरह गिरे थे जिसके बाद मोर्गन स्टेनली के अस्तित्व पर भी संकट मंडराने लगा था। और वे स्वयं को बेचने पर भी विचार कर रहे थे।
अगर गोल्डमैन के शेयर भी इसी तरह गिरे होते तो वह भी इसी तरह के विकल्प पर विचार करने को मजबूर होती। इसके चलते मोर्गन स्टेनली के मुख्य कार्यकारी जॉन मैक ने सरकार से राहत की गुहार लगाई थी।
अंतत: वह उन्हें शुक्रवार को मिली सिक्योरिटी और एक्सचेंज आयोग ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए मोर्गन स्टेनली और गोल्डमैन के साथ 799 शेयरों की शॉर्ट सेलिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस कदम से पूरा बाजार प्रसन्न हैं, लेकिन कुछ निवेशक इससे खुश नहीं है।
ट्रेफ्लाई कैपिटल मैनेजमेंट के हैरी स्ट्रंक ने बताया कि जब शॉर्ट सेलरों ने फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों की शॉर्टिंग शुरु कर दी उसी समय यह बात क्यों उठी। इससे पहले तो अब तक इन वॉल स्ट्रीट के बड़े बैंकों ने इस तरह की बात नहीं की थी।