बाजार

इस प्राइवेट डिफेंस कंपनी के शेयर में पिछले छह महीने में आया 170 फीसदी का उछाल, शेयर खरीदने वालों की हुई बल्ले-बल्ले

BSE Sensex पर कंपनी के शेयरों में बुधवार को बाजार में गिरावट के बावजूद पांच फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- January 04, 2023 | 6:56 PM IST

चार साल के उच्च स्तर 321.85 रुपये पर पहुंच गए है। BSE Sensex पर कंपनी के शेयरों में बुधवार को बाजार में गिरावट के बावजूद पांच फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

निजी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी का स्टॉक फरवरी 2018 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, शेयर बाजार में बुधवार को 636.75 अंक की गिरावट आई।

पिछले तीन महीनों में कंपनी के शेयर ने बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है। BSE Sensex में 4.8 फीसदी की वृद्धि के मुकाबले कंपनी के शेयरों में 75 फीसदी की वृद्धि हुई है।

इसके अलावा, पिछले छह महीनों में बेंचमार्क इंडेक्स में 14 फीसदी की बढ़त की तुलना में डिफेंस कंपनी का स्टॉक 170 फीसदी उछल गया।

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर की कीमत लिस्टिंग के दिन यानी 22 जनवरी, 2018 को 480 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। कंपनी ने 275 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर शेयर आवंटित किए थे।

अपोलो माइक्रोसिस्टम्स एक इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल, इंजीनियरिंग डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति कंपनी है। साथ ही कंपनी रक्षा मंत्रालय, सरकार द्वारा नियंत्रित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और निजी क्षेत्रों की रक्षा, अंतरिक्ष और ग्रह भूमि सुरक्षा के लिए उच्च-प्रदर्शन, मिशन और समय के महत्वपूर्ण समाधानों के डिजाइन, विकास और बिक्री में शामिल है।

First Published : January 4, 2023 | 6:56 PM IST