facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

सीमेंट कंपनियों के शेयर 17 फीसदी चढ़ें; ACC, बिड़ला कॉर्प, जेके लक्ष्मी 52 सप्ताह के नए शिखर पर

Cement Stocks: प्रिज्म जॉनसन (7.52%), बिड़ला कॉर्पोरेशन (6.53%), ग्रासिम इंडस्ट्रीज (5.36%), इंडिया सीमेंट्स (4.18%) और एसीसी (4.74%) के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा चढ़े।

Last Updated- February 11, 2024 | 11:18 PM IST
Cement companies on the path to growth, expansion continues amid weak demand सीमेंट कंपनियां बढ़त की राह पर, कमजोर मांग के बीच विस्तार जारी

Cement Stocks: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (9 फरवरी) को सीमेंट बनाने और बेचने वाली कंपनियों के शेयर मांग में थे। भविष्य में भी अच्छी मांग की उम्मीद और भारी मात्रा में कारोबार के कारण सीमेंट कंपनियों के शेयरों में 17 फीसदी तक की तेजी आई। शुक्रवार के इंट्रा-डे ट्रेड में प्रिज्म जॉनसन (7.52%), बिड़ला कॉर्पोरेशन (6.53%), ग्रासिम इंडस्ट्रीज (5.36%), इंडिया सीमेंट्स (4.18%) और एसीसी (4.74%) के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा चढ़े। इसकी तुलना में, S&P बीएसई सेंसेक्स 0.23 फीसदी बढ़कर 71,595.49 पर बंद हुआ था।

भविष्य में सीमेंट की मांग अच्छी बनी रहेगी

विश्लेषकों का मानना   है कि चुनाव से पहले सरकारी खर्च में तेजी, बुनियादी ढांचे के विकास पर सरकार का निरंतर ध्यान और आवासीय आवास खंड (residential housing segment) से निरंतर मांग के कारण सीमेंट की मांग अच्छी बनी रहेगी।

इसके अलावा, बिजली और ईंधन लागत में कमी से परिचालन लाभ मार्जिन (operating profit margins) में कमी जारी रहेगी। शेयरखान के विश्लेषकों ने कहा कि उद्योग में बड़े खिलाड़ी मध्यम से लंबी अवधि (medium to long term) में क्षमता विस्तार की योजना बना रहे हैं।

हाउसिंग सेक्टर में निवेश से बनी रहेगी सीमेंट की मांग

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस का अनुमान है कि आने वाले वर्षों में भारत की सीमेंट की मांग सालाना लगभग 6 फीसदी की दर से बढ़ेगी। हाउसिंग सेक्टर की मांग से सीमेंट की मांग में तेजी बनी रहेगी। देश की सीमेंट खपत में इस सेक्टर की हिस्सेदारी करीब 60-65 फीसदी है।

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने आगे कहा कि भारत की जनसांख्यिकीय वृद्धि में दीर्घकालिक रुझान आवास की मांग में वृद्धि को बढ़ावा देगा, और इसके परिणामस्वरूप सीमेंट जैसी निर्माण सामग्री की मांग में वृद्धि होगी। इस ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारत के बढ़ते शहरीकरण और सड़कों, बंदरगाहों और हवाई अड्डों जैसे बुनियादी ढांचे के विकास से सीमेंट की मांग में और वृद्धि होगी।

Also read: Mcap: Sensex की टॉप 10 में से 4 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा, जानें नाम

ACC, बिड़ला कॉर्प, जेके लक्ष्मी सीमेंट ने छुआ 52 सप्ताह का नया शिखर

व्यक्तिगत शेयरों की बात करें तो, प्रिज्म जॉनसन ने 198.90 रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम में 10 गुना से अधिक की बढ़ोतरी के कारण यह 17 प्रतिशत बढ़ गया था। हालांकि कारोबार के अंत में यह 7.52 फीसदी की तेजी के साथ 183.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।

ACC के शेयर बीएसई पर 4.74 फीसदी की तेजी के साथ 52-सप्ताह के अपने नए ऑलटाइम हाई 2,644.95 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि कारोबार के अंत में यह 2,629 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ अदाणी ग्रुप की कंपनी का शेयर दिसंबर 2022 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। 14 सितंबर, 2022 को यह 2,785 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

इसी तरह बिड़ला कॉर्पोरेशन के शेयर 52-सप्ताह के अपने नए ऑलटाइम हाई 2,644.95 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि कारोबार के अंत में यह 6.53 फीसदी की तेजी के साथ 1694.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।

जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर ने भी शुक्रवार को 998.40 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की, मगर कारोबार के अंत में यह 1.64 फीसदी की तेजी के साथ 934.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।

First Published - February 11, 2024 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट