जेरोधा के सीईओ और सह-संस्थापक नितिन कामथ | फोटो क्रेडिट: Commons
जेरोधा के सीईओ और सह-संस्थापक नितिन कामथ ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे आने वाले कुछ दिनों में शेयर बाजार में ट्रेडिंग से बचें। भारतीय शेयर बाजार में बढ़ती अस्थिरता को देखते हुए उन्होंने निवेशकों से मानसिक रूप से तैयार रहने और इस दौरान ब्रेक लेने की अपील की है। कामथ ने बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बात रखते हुए कहा था कि अगले 10 दिनों में केवल चार ट्रेडिंग दिन होंगे, क्योंकि डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे की वजह से बाजार बंद रहेगा।
नितिन कामथ ने जेरोधा की निवेशक शिक्षा मंच ‘जेरोधा वर्सिटी’ का हवाला देते हुए बताया कि सफल ट्रेडिंग के लिए बाजार की स्थिति के साथ-साथ अपनी मानसिक स्थिति पर भी नजर रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर बाजार की स्थिति या आपका मानसिक हाल ट्रेडिंग के लिए सही नहीं है, तो बेहतर है कि आप उस समय ट्रेडिंग से दूर रहें। कामथ ने निवेशकों को चेतावनी दी कि गलत समय पर ट्रेडिंग करने से नुकसान हो सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस समय का उपयोग निवेशक अपनी ऊर्जा को रिचार्ज करने और बेहतर मानसिक स्थिति में बाजार में वापसी करने के लिए करें। उनका कहना है कि बाजार में टिके रहने के लिए सही समय और सही मानसिकता का इंतजार करना जरूरी है।
इसके अलावा, जेरोधा ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म ‘कंसोल’ पर ‘पोर्टफोलियो परफॉर्मेंस कर्व’ नामक एक नया फीचर शुरू किया है। इस फीचर के जरिए निवेशक अपने खाते के प्रदर्शन को देख सकते हैं और इसे निफ्टी 50 जैसे बेंचमार्क से तुलना कर सकते हैं। कामथ ने दावा किया कि यह सुविधा भारत में शायद जेरोधा ही दे रहा है और संभवतः वैश्विक स्तर पर भी यह अनूठा है।