facebookmetapixel
Dividend Stocks: जनवरी का आखिरी हफ्ता निवेशकों के नाम, कुल 26 कंपनियां बाटेंगी डिविडेंडDGCA के निर्देश के बाद इंडिगो की उड़ानों में बड़ी कटौती: स्लॉट्स खाली होने से क्या बदलेगा?रूसी तेल की खरीद घटाने से भारत को मिलेगी राहत? अमेरिका ने 25% टैरिफ हटाने के दिए संकेतBudget 2026: विदेश में पढ़ाई और ट्रैवल के लिए रेमिटेंस नियमों में बदलाव की मांग, TCS हो और सरलघर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? RBI की दर कटौती के बाद जानें कहां किस रेट पर होम लोन मिल रहा हैदिल्ली में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंडGDP गणना में होगा ऐतिहासिक बदलाव: नई QNA सीरीज अगले महीने से लागू, आंकड़ों में आएगी सटीकताVisa फ्लेक्स जल्द ही भारत में आएगा, एक ही कार्ड से डेबिट और क्रेडिट दोनों का मिलेगा लाभबिकवाली और आयातकों की मांग से रुपया डॉलर के मुकाबले 91.96 पर, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनीIndusInd Bank Q3 Results: मुनाफे पर पड़ा भारी असर, लाभ 91% घटकर ₹128 करोड़ पर पहुंचा

Zee Entertainment के शेयर को दोहरी मार! Sony के मर्जर रद्द करने के बाद 30% लुढ़का, रेटिंग भी घटी

Sony पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट ने दो साल की लंबी बातचीत के बाद Zee Entertainment एंटरप्राइजेज के साथ सोमवार को मर्जर का सौदा खत्म कर दिया।

Last Updated- January 23, 2024 | 1:30 PM IST
Zee Q2 Results

Zee Entertainment का शेयर प्राइस आज 231.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 208.60 रुपये पर खुला और 30 प्रतिशत गिरकर 162.25 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया।

Zee Entertainment-Sony का मर्जर समझौता रद्द हो गया है और इस खबर ने निवेशकों के बीच बेचैनी पैदा कर दी है। इस घटनाक्रम के बाद Zee एंटरटेनमेंट के भविष्य की विकास संभावनाओं और शेयर के ओवर ऑल वेल्यूएशन के बारे में आशंकाएं बढ़ गईं है।

ज़ी एंटरटेनमेंट का शेयर आज 231.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बड़ी गिरावट लेते हुए 208.60 रुपये पर खुला। बता दें पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि ज़ी-सोनी मर्जर डील रद्द हो सकती है।

मार्केट कैप पर बड़ी चोट

Zee एंटरटेनमेंट का वर्तमान में मार्केट कैप लगभग 15,940 करोड़ रुपये है, जो पिछले सत्र में दर्ज लगभग 22,260 करोड़ रुपये से काफी कम है। यह एक ट्रेडिंग सत्र में लगभग 6,320 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान दर्शाता है।

मर्जर रद्द होने का असर शेयरों पर

इसका असर Zee एंटरटेनमेंट के शेयर के प्राइस पर भी पड़ा, जो पिछले जनवरी में अब तक लगभग 16 प्रतिशत की गिरावट ले चुका है। अगर हम आज के निचले स्तर को भी शामिल कर लें तो जनवरी में अब तक स्टॉक का 24 फीसदी तक गिर गया है।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट ने दो साल की लंबी बातचीत के बाद Zee Entertainment एंटरप्राइजेज के साथ सोमवार को मर्जर का सौदा खत्म कर दिया।

जापान की कंपनी सोनी ग्रुप कॉरपोरेशन के पूर्ण स्वामित्व वाली सोनी पिक्चर्स ने इस बारे में ज़ी को नोटिस भेजा है। कंपनी ने सौदा खत्म करने के बदले ज़ी एंटरटेनमेंट से 9 करोड़ डॉलर भी मांगे हैं। जवाब में ज़ी के बोर्ड ने कहा कि वह शेयरधारकों के हित की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएगा।

यदि दोनों कंपनियों का विलय हो जाता तो 10 अरब डॉलर की भारी भरकम मनोरंजन कंपनी तैयार हो जाती। आम मनोरंजन चैनलों के बाजार का तकरीबन 25 फीसदी हिस्सा उसी कंपनी के पास होता।

ZEE Entertainment के शेयर की रेटिंग घटी

सोनी नेटवर्क्स के साथ विलय का सौदा टूटने के बाद विश्लेषकों ने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटप्राइजेज के शेयर के लिए लक्षित कीमत में कटौती की है और शेयर की रेटिंग घटा दी है। सीएलएसए ने शेयर को डाउनग्रेड कर इसकी रेटिंग बिकवाली कर दी है और लक्षित कीमत 300 रुपये से घटाकर 198 रुपये कर दिया है।

एक नोट में ईलारा ने कहा है कि यह शेयर 130 रुपये के निचले स्तर तक आ सकता है, वहीं नुवामा इंस्टिट्यूशन इक्विटीज का मानना है कि यह शेयर 200 रुपये के नीचे फिसल सकता है। एनएसई पर ज़ी का शेयर 231 रुपये पर बंद हुआ।

चूंकि ज़ी का शेयर डेरिवेटिव में शामिल है, लिहाजा इस शेयर के लिए कोई कीमत दायरा नहीं है और विश्लेषकों का कहना है कि यह मंगलवार को काफी नीचे खुल सकता है।

सीएलएसए की विश्लेषक दीप्ति चतुर्वेदी की अगुआई में विश्लेषकों के नोट में कहा गया है, विलय सौदा समाप्त होने के साथ ज़ी का मूल्यांकन घटकर 12 गुना पीई गुणक (अगस्त 2021) के स्तर पर आने की संभावना है, जो विलय की घोषणा के पहले देखा गया था।

साल 2019 में प्रवर्तक की तरफ से शेयर गिरवी रखने और कारोबार में गिरावट के बाद इस शेयर की रेटिंग में बदलाव हुआ था। साथ ही रिलायंस व डिज्नी स्टार के विलय की खबर से प्रतिस्पर्धा और गहरा सकती है।

First Published - January 23, 2024 | 11:46 AM IST

संबंधित पोस्ट