शेयर बाजार

5G नेटवर्क में 5,720 करोड़ रुपये लगाएगी वोडाफोन आइडिया, FPO के बाद घट जाएगी सरकार की हिस्सेदारी

Vi अपने उन 40 फीसदी ग्राहकों से उम्मीद लगा रही है, जो अगले दो साल में 4G छोड़कर 5G नेटवर्क पर आएंगे। पिछले साल दिसंबर में कंपनी के ग्राहकों की कुल संख्या 21.52 करोड़ थी।

Published by
देव चटर्जी   
Last Updated- April 15, 2024 | 10:22 PM IST

वोडाफोन आइडिया अपना 5जी नेटवर्क चालू करने के लिए अगले 24 महीनों में 5,720 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अक्षय मूंदड़ा ने आज इसका खुलासा किया। वह 18,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी का एफपीओ आने से एक दिन पहले संवाददाताओं से बात कर रहे थे। यह देश का सबसे बड़ा एफपीओ है। ‘

मूंदड़ा ने बताया कि जो रकम जुटेगी, उसमें से 12,750 करोड़ रुपये नेटवर्क का बुनियादी ढांचा बढ़ाने के लिए उपरकण खरीदने पर खर्च किए जाएंगे। इसमें 4जी साइटों की स्थापना, मौजूदा 4जी साइटों की क्षमता बढ़ाना और नई 5जी साइटें लगाना शामिल है।

कंपनी एफपीओ के जरिये आने वाली रकम का एक हिस्सा स्पेक्ट्रम बकाया चुकाने में भी खर्च करेगी। कंपनी बकाये में 2,175 करोड़ रुपये खर्च करेगी और बाकी रकम का इस्तेमाल उसके सामान्य कामों के लिए किया जाएगा।

मूंदड़ा से जब पूछा गया कि क्या कंपनी अगली स्पेक्ट्रम नीलामी में भी भाग लेगी तो उन्होंने संकेत दिया कि कंपनी के पास मौजूद 5जी स्पेक्ट्रम मांग पूरी करने के लिए काफी है। उन्होंने कहा, ‘हम 5जी के लिए पिछले कुछ समय से अपने वेंडरों से बात कर रहे हैं। कोई भी ऑर्डर रकम पर निर्भर करता है। इसलिए रकम का इंतजाम होते ही हम तेजी से ऑर्डर देने की कोशिश करेंगे।’

मूंदड़ा ने कहा, ‘पिछले साल फरवरी में सरकार ने कंपनी में 32 फीसदी हिस्सेदारी ली थी, जिससे निवेशकों का भरोसा लौटने लगा है।’ भारत सरकार और कंपनी के शेयरधारक एफपीओ के जरिये अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

कंपनी में सरकार की 32 फीसदी हिस्सेदारी है, जो एफपीओ के बाद घटकर 24 फीसदी रह जाएगी। इससे पहले आदित्य बिड़ला समूह ने तरजीही शेयर आवंटन के जरिये कंपनी में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। यह रकम एफपीओ का हिस्सा नहीं है। वोडाफोन इस भारतीय दूरसंचार कंपनी में और निवेश नहीं करेगी।

कंपनी अपने उन 40 फीसदी ग्राहकों से उम्मीद लगा रही है, जो अगले दो साल में 4 जी छोड़कर 5जी नेटवर्क पर आएंगे। पिछले साल दिसंबर में कंपनी के ग्राहकों की कुल संख्या 21.52 करोड़ थी। रिलायंस जियो के 5जी नेटवर्क पर करीब 9 करोड़ ग्राहक हैं। भारती एयरटेल के 5जी ग्राहकों की कुल संख्या इस साल मार्च के अंत में 7.5 करोड़ हो चुकी थी। एफपीओ के बाद वोडाफोन आइडिया अपने ऋणदाताओं से भी 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की को​शिश करेगी।

कॉल दर में वृद्धि के बारे में पूछने पर मूंदड़ा ने कहा कि उनका एआरपीयू (प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व) दुनिया में सबसे कम है और 2जी ग्राहक 4जी में चले जाएं तो एआरपीयू बढ़ सकता है। उन्होंने यह नहीं बताया कि कॉल दरें कब बढ़ाई जा सकती हैं।

First Published : April 15, 2024 | 10:22 PM IST