facebookmetapixel
₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचार

बाजार में बनी रही अनिश्चितता, पहली छमाही में इक्विटी से जुटाई गई कम रकम

इक्विटी कैपिटल मार्केट्स की गतिविधियों में IPO, FPO और ब्लॉक ट्रेड शामिल होते हैं

Last Updated- June 12, 2023 | 11:28 PM IST

इस साल भारत में इक्विटी के जरिए रकम जुटाने की गतिविधियां कम हो गईं जबकि वैश्विक स्तर पर इसमें विस्तार हुआ। इस साल अभी तक इक्विटी कैपिटल मार्केट्स से 7.7 अरब डॉलर जुटाए गए, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 15 फीसदी कम है। इसकी तुलना में वैश्विक स्तर पर इक्विटी कैपिटल मार्केट्स से 234.8 अरब डॉलर जुटाए गए, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 19 फीसदी ज्यादा है। रेफ्निटिव के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

इक्विटी कैपिटल मार्केट्स की गतिविधियों में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO), FPO और ब्लॉक ट्रेड शामिल होते हैं।

इस साल अब तक IPO से 0.9 अरब डॉलर जुटाए गए हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 83 फीसदी कम है। वैश्विक स्तर पर IPO से इस साल 48.2 अरब डॉलर जुटाए गए, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 26 फीसदी कम है।

FPO के जरिये करीब 6.8 अरब डॉलर जुटाए गए, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 74 फीसदी ज्यादा है। वैश्विक स्तर पर इसके जरिये 145.8 अरब डॉलर जुटाए गए, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 37 फीसदी ज्यादा है।

बैंकरों ने कहा, IPO की गतिविधियों में गिरावट की वजह भारतीय बाजारों की अशांति है। भारतीय बाजार दिसंबर व मार्च के बीच करीब 10 फीसदी टूटे। दरों में बढ़ोतरी का डर, भारत की अग्रणी फर्मों के बारे में शॉर्ट सेलर्स की रिपोर्ट और अमेरिका में बैंकिंग संकट से इक्विटी बाजारों में उतार चढ़ाव बढ़ा और रकम जुटाना मुश्किल हो गया।

Also read: Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत! मई में खुदरा महंगाई घटकर 25 महीने के निचले स्तर पर

निवेश बैंकरों ने कहा, कीमत को लेकर प्रमोटरों की आकांक्षा और मूल्यांकन पर निवेशकों की इच्छा के बीच अंतर से कुछ कंपनियों की लिस्टिंग की योजना पहली छमाही में टल गई।

उन्होंने कहा कि IPO लाना किसी कंपनी का अहम पड़ाव होता है और वे चाहती हैं कि इस दौरान बाजार की स्थिति ठीक रहे। कई कंपनियां अपनी पेशकश से पहले बाजार के सही हालात का इंतजार करती हैं।

Also read: 70 फीसदी तक दवाओं का नहीं हो पाता कोई यूज, सर्वे ने बताई फेंकी जाने की वजह

इन्गा वेंचर्स के संस्थापक जीएस गणेश ने कहा, भारतीय बाजारों में सुस्त गतिविधियों के लिए मैं कीमत को जिम्मेदार ठहराऊंगा। यह बाजार सही कीमत व अच्छी कहानी के लिए है। अच्छी कहानियों के लिवाल होते हैं, चाहे यह थोड़ा महंगा क्यों न हो। अभी भी उन कंपनियों को बाजार से रकम जुटाना मुश्किल होता है जिनकी लाभ की स्पष्ट दिशा नहीं होती।

First Published - June 12, 2023 | 8:29 PM IST

संबंधित पोस्ट