शेयर बाजार

गिरते बाजार में ये NBFC Stock कराएगा कमाई! Motilal Oswal ने बनाया टॉप पिक; ₹700 तक जा सकता है भाव

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने बाजार में गिरावट के बीच मजबूती और ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक श्रीराम फाइनेंस को खरीदने की सलाह दी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 13, 2025 | 2:45 PM IST

Stocks to buy: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से करीब-करीब 13% गिर चुके हैं। इनमें अभी भी गिरावट जारी है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच बीएसई सेंसेक्स पिछले एक हफ्ते में 2000 से ज्यादा अंक गिर चुका है। वहीं, निफ्टी 23,200 के स्तर तक फिसल तक गया है। अमेरिकी ब्याज दरों में कम बार कटौती के संकेतों से बाजार को झटका लगा है। जबकि देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही नतीजे सुस्त रहने की आशंका ने निवेशकों में घबराहट पैदा कर दी है। इससे शेयर बाजार में बिकवाली हावी हो गई है।

बाजार में इस मूड-माहौल के बीच अच्छे क्वालिटी वाले अंडर वैल्यूड स्टॉक्स निवेश के लिहाज से आकर्षक नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने बाजार में गिरावट के बीच मजबूती और ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) को खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकरेज के मुताबिक़, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी श्रीराम फाइनेंस (SHFL) प्रोडक्ट्स की अलग-अलग सीरीज प्रोवाइड करती है। साथ ही कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट सेगमेंट में एक मजबूत कंपनी के रूप में उभरी है।

Shriram Finance: टारगेट प्राइस 700| रेटिंग BUY| अपसाइड रिटर्न 32%|

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 700 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ श्रीराम फाइनेंस पर BUY रेटिंग दी है। स्टॉक का करेंट प्राइस 530 रुपये के आस पास चल रहा है। इस तरह मौजूदा भाव से शेयर 33 प्रतिशत का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो श्रीराम फाइनेंस पिछले कुछ महीने से दबाव में दिखा है। पिछले एक सप्ताह के दौरान स्टॉक में 11 से ज्यादा की गिरावट आई है। सोमवार (13 जनवरी) को इंट्रा-दे ट्रेड में भी यह 1.60 रुपये या 0.30% गिरकर 530.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था। स्टॉक का 52 वीक हाई 730 रुपये जबकि 52 वीक लो 438.83 रूपए है। कंपनी का फुल मार्केट कैप (Mcap) 99,711 करोड़ रुपये है।

Shriram Finance: ब्रोकरेज की कमेंट्री

ब्रोकरेज ने कहा कि अगले 3-6 महीनों में जैसे-जैसे आर्थिक गतिविधियों (जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट और माइनिंग) में तेजी आएगी, वैसे-वैसे कमर्शियल व्हीकल्स की मांग बढ़ेगी। दूसरी तरफ, अगर नए कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में मांग सुस्त रहती है तो भी श्रीराम फाइनेंस इस सेक्टर की अन्य कंपनियों की तुलना में बेहतर पोजीशन में रहेगा।

ब्रोकरेज के अनुसार, श्रीराम फाइनेंस के पास अच्छी तरह से फैले प्रोडट्क्स का कलेक्शन है। कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट सेगमेंट में मजबूत प्लेयर के रूप में उभरी है। श्रीराम फाइनेंस ने अन्य कंपनियों की तुलना में असेट क्वालिटी में हाई स्टेबिलिटी दिखाई है। कंपनी की कमर्शियल व्हीकल और पर्सनल लोन पोर्टफोलियो में एसेट की क्वालिटी अच्छी है। कंपनी ने ग्राहकों के लोन डिफॉल्ट को भी अच्छे से मैनेज किया है। हमारा अनुमान है कि FY26-27E के दौरान क्रेडिट लागत स्थिर और 2.3-2.4% (ग्रॉस लोन के %) के बीच सीमित रहेगी।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि श्रीराम फाइनेंस का अभी भी अपने ग्राहकों को अधिक बड़ा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पेश करने के लिए अपने विस्तारित डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का पूरी तरह से इस्तेमाल करना बाकी है। 1.3x FY27E BVPS का वर्तमान वैल्यूएशन FY24-27E में 19% PAT CAGR और FY27E में 3.3%/17% के RoA/RoE के लिए आकर्षक है। ऐसे में श्रीराम फाइनेंस एनबीएफसी सेक्टर हमारा टॉप पिक है और इसके लिए 700 रुपये प्राइस टारगेट तय किया है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : January 13, 2025 | 2:17 PM IST