शेयर बाजार

1 के बदले 4 मुफ्त शेयर देगी ये कंपनी, बोनस शेयर का एलान; तीन महीने में 41% चढ़ चुका है स्टॉक

कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने 7 जनवरी, 2025 को बोनस इश्यू के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रस्ताव को शेयरधारकों के पोस्टल बैलट के जरिये मंजूरी के अधीन रखा गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 08, 2025 | 11:35 AM IST

Bonus Issue: टेक्सटाइल्स सेक्टर की कंपनी जिंदल वर्ल्डवाइड (Jindal Worldwide) के शेयर बुधवार (8 जनवरी) को बीएसई पर शुरूआती कारोबार में 5% से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह एक्शन 4:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू का एलान करने के बाद आया है। कंपनी ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद इसका एलान किया।

जिंदल वर्ल्डवाइड ने मंगलवार (7 जनवरी) को रेगुलेटरी फाईलिंग में कहा, ”बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने 7 जनवरी, 2025 को बोनस इश्यू के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रस्ताव को शेयरधारकों के पोस्टल बैलट के जरिये मंजूरी के अधीन रखा गया है।”

फाईलिंग में कहा गया कि शेयरहोल्डर्स को एलिजिबिलिटी के लिए पोस्टल बैलट नोटिस और रिकॉर्ड डेट के बारे में अगले से सूचित किया जाएगा। बोर्ड की मंजूरी से दो महीने की समयसीमा का पालन करते हुए बोनस शेयर के 6 मार्च, 2025 तक जमा या भेजे जाने की उम्मीद है।

कंपनी ने रेगुलेटर फाईलिंग में कहा, ”बैठक में कंपनी में पूर्णकालिक सचिव, अनुपालन अधिकारी और प्रमुख मैनेजीरियल पर्सनल के पद से दुर्गेश डी. सोनी (आईसीएसआई ए38670) के इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है। यह 8 जनवरी, 2025 से प्रभावी है।’

जिंदल वर्ल्डवाइड शेयर हिस्ट्री

बोनस इश्यू के एलान के बाद स्माल शेयर 52 वीक के हाई 463.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। कंपनी का शेयर जनवरी 2024 में अपने 52 वीक लो 268 रुपये से 74 प्रतिशत चढ़ चुका है। वहीं, बुधवार को बीएसई (BSE) पर इंट्राडे ट्रेड में कंपनी के शेयर 6% तक उछल गए। सुबह 11:25 बजे यह 4.55 रुपये या 1.02% चढ़कर 450.80 पर कारोबार कर रहे थे।

जिंदल वर्ल्डवाइड शेयर ने पिछले एक साल में 44 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। सिर्फ जनवरी 2025 में शेयर 15 से ज्यादा चढ़ चुका है। जबकि दिसंबर से यह 25 बढ़ा है।

क्या करती है कंपनी ?

जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड डेनिम, बॉटम वेट, प्रीमियम प्रिंटेड शर्टिंग और यार्न डाइंग बनाती है। जिंदल वर्ल्डवाइड डेनिम, होम टेक्सटाइल्स और गारमेंट एक्सपोर्ट करती है।

First Published : January 8, 2025 | 11:29 AM IST