facebookmetapixel
नया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंग

बाजार में छठे दिन भी गिरावट बरकरार

पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी में 3 प्रतिशत तक की गिरावट आई है और वे आठ महीनों में अपने सबसे निचले स्तर के करीब हैं।

Last Updated- February 12, 2025 | 10:24 PM IST
Stock Market

वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताओं का मनोबल पर लगातार दबाव पड़ने से बुधवार को छठे कारोबारी सत्र में भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी रही। हालांकि सूचकांक सकारात्मक वैश्विक रुझानों की मदद से दिन के निचले स्तर से करीब एक प्रतिशत नुकसान की भरपाई करने में कामयाब रहे। दिन के कारोबार में, सेंसेक्स 75,388.39 के निचले स्तर पर पहुंच गया था जबकि निफ्टी गिरकर 22,798 पर आ गया था। आखिर में सेंसेक्स 123 अंक या 0.16 फीसदी नुकसान के साथ 76,171 पर बंद हुआ। निफ्टी 27 अंक या 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 23,045 पर बंद हुआ।

लगातार छह दिनों की गिरावट 28 फरवरी के बाद से सेंसेक्स में सबसे लंबी गिरावट का सिलसिला है और 18 नवंबर के बाद से निफ्टी के लिए भी यह सबसे लंबी गिरावट है। पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी में 3 प्रतिशत तक की गिरावट आई है और वे आठ महीनों में अपने सबसे निचले स्तर के करीब हैं।

बीएसई पर सूचीबद्ध फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण 1.1 लाख करोड़ रुपये तक घटकर 407 लाख करोड़ रुपये रह गया। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.26 फीसदी तक की गिरावट आई। दिन के कारोबार में, स्मॉलकैप सूचकांक ‘बियर मार्केट टेरिटरी’ में फिसल गया क्योंकि इसमें इसके ऊंचे स्तरों से 20 फीसदी की गिरावट आ गई थी।

First Published - February 12, 2025 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट