Textile Stocks: अमेरिकी के भारत से आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू होने का टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों पर नेगेटिव असर देखने को मिल रहा है। ज्यादातर टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर गुरुवार को कारोबार में लाल निशान में कारोबार करते दिखे। टैरिफ ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। बाजार के जानकारों का कहना ह टैरिफ के लागू होने के साथ अमेरिका को किए जाने वाले भारतीय टेक्सटाइल और कपड़ो के एक्सपोर्ट पर कुल टैरिफ लगभग 62 से 65 फीसदी तक पहुंच सकता है।
ट्रंप टैरिफ के बीच ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने अपनी कवरेज में शामिल शेयरों का टारगेट प्राइस घटा दिया है। साथ ही कुछ कंपनियों के शेयर पर अपनी रेटिंग को भी डाउनग्रेड कर दिया है।
ब्रोकरेज का कहना है कि 50 फीसदी का यह टैरिफ भारतीय टेक्सटाइल निर्यात पर गंभीर असर डाल सकता है। इस टैक्स रेट पर एक्सपोर्ट करना आर्थिक रूप से संभव नहीं रहेगा। वहीं, भारत के मुकाबले वाले देशों पर टैरिफ काफी कम है। अमेरिका ने चीन पर 30 फीसदी, बांग्लादेश पर 20 फीसदी, पाकिस्तान पर 19 फीसदी और वियतनाम पर 20 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। ऐसे में भारत की स्थिति इन देशों की तुलना में कमजोर हो जाती है।
एंटिक ब्रोकिंग के अनुसार, जब तक भारत अमेरिका के साथ कोई व्यापार समझौता नहीं करता, निर्यात पर दबाव बना रहेगा। ब्रोकरेज ने कहा कि हमारे कवरेज में शामिल कंपनियों में अरविन्द लिमिटेड की अमेरिका में 38 प्रतिशत और वेलस्पन लिविंग की 60 फीसदी हिस्सेदारी है। टैरिफ को देखते हुए एंटिक ब्रोकिंग ने अरविन्द लिमिटेड अपनी रेटिंग को डाउनग्रेड दिया है जबकि वेलस्पन लिविंग और के.पी.आर. मिल लिमिटेड पर टारगेट प्राइस को घटा दिया है।
यह भी पढ़ें: 5 साल में 201% रिटर्न… अब 700% डिविडेंड, BSE 500 मेटल कंपनी ने किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान
एंटिक ब्रोकिंग ने अरविन्द लिमिटेड पर अपनी रेटिंग को डाउनग्रेड कर ‘HOLD‘ कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस घटाकर 330 कर दिया है। जबकि पहले यह 453 रुपये था। हालांकि, यह शेयर के मौजदा भाव 17 फीसदी ज्यादा है।
ब्रोकरेज का कहना है कि अरविन्द लिमिटेड का कुल इनकम में अमेरिकी बाजार का 37% हिस्सा है। पहले हमें गारमेंट और AMD सेगमेंट में वॉल्यूम ग्रोथ को लेकर उम्मीद थी। लेकिन अतिरिक्त 25% टैरिफ के चलते अब हमें सभी सेगमेंट में वॉल्यूम पर असर पड़ने की आशंका है। मर्जिन्स भी दबाव में रह सकते हैं। कंपनी ब्रिटेन और यूरोप में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के प्रयास कर रही है। लेकिन हमारा मानना है कि इस रीअलाइनमेंट में समय लगेगा।
यह भी पढ़ें: दो रेलवे दिग्गजों की बड़ी डील! जानिए क्यों बना JV और किस दाम पर ट्रेड कर रहे हैं दोनों के शेयर
एंटिक ब्रोकिंग ने वेलस्पन लिविंग पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को 155 रुपये से कम कर 132 रुपये कर दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव 114 रुपये से 16 फीसदी अधिक है।
ब्रोकरेज के अनुसार, अमेरिकी टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण अमेरिकी रिटेलर्स की तरफ अपनाई गई सतर्क रणनीति का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में असर देखने को मिला। अब जब भारतीय आयात पर 50% टैक्स लगाया जा रहा है, तो हमें वॉल्यूम और मार्जिन पर और ज़्यादा दबाव पड़ने की आशंका है।
यह भी पढ़ें: 3 साल में 349% रिटर्न देने वाले शेयर में डिविडेंड पाने का आखिरी मौका, चेक कर लें रिकॉर्ड डेट
ब्रोकरेज ने केपीआर मिल पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को मैंटेन किया है। लेकिन ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 1,055 रुपये कर दिया है। यह शेयर के करेंट मार्केट प्राइस 979 रुपये से 8 फीसदी अधिक है।
ब्रोकरेज ने कहा कि केपीआर मिल की कुल आय में अमेरिका की हिस्सेदारी 9% और कुल निर्यात में 21% हिस्सेदारी है। बढ़े हुए टैरिफ के कारण इस पर असर पड़ेगा। हालांकि, अमेरिकी बाजार में केपीआर मिल की सीमित मौजूदगी के चलते इसका असर काफी कम रहने की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)