TCS Q1 Results Preview: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) आज यानी गुरुवार (10 जुलाई) को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी करेगी। रिजल्ट जारी करने से पहले स्टॉक में हलचल देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में करीब आधा प्रतिशत चढ़ने के बाद लाल निशान में कारोबार कर रहा है। सुबह 11:10 बजे टीसीएस के शेयर बीएसई पर 5.30 रुपये या 0.16 फीसदी की मामूली गिरावट लेकर 3379.05 रुपये पर चल रहा था। निवेशक नतीजों से पहले किसी बड़े दांव से परहेज कर रहे हैं। सुस्त ग्लोबल संकेतों और ट्रंप टैरिफ को लेकर अनिश्चिताओं के चलते बाजार सिमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इस बीच, ब्रोकरेज हाउसेस ने टीसीएस के नतीजों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। अपनी रिपोर्ट्स में ब्रोकरेज कंपनियों ने आईटी कंपनी के रेवेन्यू में मामूली गिरावट की आशंका जताई है।
कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, कंपनी की स्थिर मुद्रा (constant currency) में राजस्व में 0.4% की गिरावट आ सकती है। यह गिरावट मुख्य रूप से बीएसएनएल डील से कम हुए राजस्व के कारण होगी। वहीं, विकसित बाजारों में वृद्धि बहुत कम यानी केवल 0.3 फीसदी रहने की संभावना है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि टीसीएसी (TCS) की स्थिर मुद्रा में राजस्व में तिमाही आधार पर 3.4% और अमेरिकी डॉलर में 1.4% की गिरावट आ सकती है। इसका मुख्य कारण बीएसएनएल डील से जुड़े 30 करोड़ डॉलर की कटौती है। हालांकि, बीएफएसआई (BFSI) सेगमेंट के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेहतर प्रदर्शन से कुछ राहत मिल सकती है।
Also Read | Suzlon Share Price: ₹81 का लेवल टच करेगा एनर्जी स्टॉक! ब्रोकरेज ने कहा-खरीद लें, 5 साल में दिया 1300% रिटर्न
ब्रोकरेज के विश्लेषकों को उम्मीद है कि जून तिमाही के लिए टीसीएस के स्थिर मुद्रा राजस्व में तिमाही आधार पर 0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा सकती है। ग्राहक निकट अवधि की अनिश्चितता के बीच सतर्क रुख अपनाना जारी रखेंगे। ब्रोकरेज का कहना है कि बीएफएसआई सेगमेंट लचीला बना रहेगा। जबकि हेल्थकेयर क्लाइंट प्रतीक्षा और देखो का आउटलुक अपना रहे हैं। निर्णय लेने में देरी और ठहराव जारी है, हालांकि महत्वपूर्ण सौदे रद्द नहीं हुए हैं।