Tata Stock to Buy: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer ) के शेयर गुरुवार (24 जुलाई) को शुरूआती कारोबार में करीब 4 फीसदी चढ़कर 1,104.8 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह एक्शन अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद देखने को मिला। कंपनी ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। FMCG कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि पहली तिमाही में उसका मुनाफा 14.7 फीसदी बढ़कर 331.75 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 289.25 करोड़ रुपये था।
शेयर में जारी मूवमेंट के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल और नुवामा इक्विटीज ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउसेस ने शेयर पर 1,285 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा कंज्यूमर पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 1,285 रुपये कर दिया है। पहले यह 1,335 रुपये था। इस तरह, शेयर में 21 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है। टाटा कंज्यूमर के शेयर बुधवार को 1062 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 9.8 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज की। यह नुवामा की उम्मीद से थोड़ी कम थी। नुवामा के अनुसार, एबिटा और मार्जिन में भारी गिरावट आई। ग्रॉस मार्जिन में 482 आधार अंक (बीपीएस) और एबिटा मार्जिन में 263 आधार अंक की गिरावट आई। चाय की बढ़ी हुई कीमतों और गैर-ब्रांडेड सेगमेंट में कॉफी की कीमतों में गिरावट के कारण यह गिरावट आई।
यह भी पढ़ें: ₹4150 करोड़ की डील से घरेलू कंपनी ने लिकर मार्केट में मचाई हलचल, शेयर पर टूट पड़े खरीदार; 15 दिन में 45% उछला भाव
मोतीलाल ओसवाल ने भी टाटा कंज्यूमर पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 1,270 रुपये कर दिया है। यह पहले 1300 रुपये था। इस तरह, शेयर करीब 20 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि चाय की कीमतों में नरमी वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही से मार्जिन में वृद्धि का कारण बनेगी और अंतरराष्ट्रीय कारोबार से वित्त वर्ष 2025-26 के प्रदर्शन को बनाए रखने की उम्मीद है।
टाटा ग्रुप की प्रमुख FMCG कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि पहली तिमाही में उसका मुनाफा 14.7 फीसदी बढ़कर 331.75 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 289.25 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली, जो 9.8 फीसदी उछलकर 4,778.91 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल इस अवधि में यह 4,352.07 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि बीती तिमाही में उसका कुल खर्च 10.9 फीसदी बढ़कर 4,354.66 करोड़ रुपये रहा। टाटा कंज्यूमर की ब्रांडेड कारोबार की आय 10.6 फीसदी बढ़कर 4,270.9 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 3,861.51 करोड़ रुपये थी। इसमें चाय, कॉफी, पानी और अन्य वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स शामिल हैं। कुल आय, जिसमें अन्य स्रोतों से कमाई भी शामिल है, 9.76 फीसदी बढ़कर 4,820.08 करोड़ रुपये हो गई।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। यहां निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)