शेयर बाजार

Stocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

Stocks to watch today: एंजल वन, केईआई इंडस्ट्रीज, ज्योति स्ट्रक्चर्स और केईसी इंटरनेशनल आज ट्रैक करने वाले शेयरों में शामिल हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 16, 2025 | 8:48 AM IST

Stocks to watch today, Oct 16: एशियाई बाजारों से तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (16 अक्टूबर) को बढ़त के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 8 बजे 67 अंक की बढ़त के साथ 25,470 पर चल रहा था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के बढ़त में खुलने का संकेत देता है।

इस बीच, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस;

Q2 results today: जियो फाइनेंशियल, विप्रो, इंफोसिस, नेस्ले, आईओबी, इंडियन बैंक, एलटीआईमाइंडट्री, जी एंटरटेनमेंट, वारी एनर्जीज, पंजाब एंड सिंध बैंक और जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य कंपनियां आज तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी।

IPO listing: केनरा रोबेको एएमसी, अनंतम हाईवेज ट्रस्ट (इनविट) और रूबिकॉन रिसर्च आज स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट करेंगे।

L&T Finance: दूसरी तिमाही के कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 5.6 प्रतिशत बढ़कर 734.8 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 7.9 प्रतिशत बढ़कर 4,335.8 करोड़ रुपये हो गया।

Axis Bank: देश के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, एक्सिस बैंक ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q2FY26 में बैंक का मुनाफा 26 फीसदी घटकर 5,090 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 6,918 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income – NII) सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 13,744 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 13,483 करोड़ रही थी।

Oberoi Realty: मजबूत परियोजना वितरण के कारण डेवलपर का दूसरी तिमाही में मुनाफा 29 प्रतिशत बढ़कर 760.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि राजस्व 34.8 प्रतिशत बढ़कर 1,779 करोड़ रुपये हो गया।

Hero MotoCorp: दोपहिया वाहन बनाने वाली इस प्रमुख कंपनी ने ओनेक्स समूह के एक भाग नोरिया मोटोस के साथ साझेदारी में स्पेन में अपने आधिकारिक प्रवेश की घोषणा की तथा इस क्षेत्र में यूरो 5+ अनुरूप मॉडलों की अपनी सीरीज पेश की।

HDFC Life: कंपनी का दूसरी तिमाही में कंसॉलिटेड नेट प्रॉफिट 3 फीसदी बढ़कर 448.3 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में 435.2 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की प्रीमियम इनकम 13.6 फीसदी बढ़कर 18,871.2 करोड़ रुपये रहा।

Jyoti Structures: कंपनी को एईएसएल प्रोजेक्ट्स से ₹288.4 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह फतेहपुर ट्रांसमिशन लाइन के लिए टावर आपूर्ति, सर्वेक्षण, नींव निर्माण, खंभों की स्थापना, स्ट्रिंगिंग और कमीशनिंग से संबंधित है।

KEI Industries: केबल बनाने वाली कंपनी का सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 31.5 फीसदी बढ़कर 203.5 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू भी 19.4 फीसदी बढ़कर 2,726.3 करोड़ रुपये रहा।

Angel One: कंपनी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 50 फीसदी घटकर 211.7 करोड़ रुपये रह गया। रेवेन्यू 20.7 प्रतिशत गिरकर 1,201.8 करोड़ रुपये रहा।

HDB Financial Services: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 1.6 फीसदी घटकर 581.4 करोड़ रुपये रहा। जबकि एनआईआई 19.6 फीसदी बढ़कर 2,192.5 करोड़ रुपये रही।

First Published : October 16, 2025 | 8:26 AM IST