शेयर बाजार

Stocks to Watch: आज NHPC, Hyundai, IOB, DMart, Trent और Raymond समेत इन 11 स्टॉक्स पर रखें फोकस, दिख सकता है एक्शन

टाटा मोटर्स और महिंद्रा के बाद हुंडई ने भी अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 20, 2025 | 8:28 AM IST

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (20 मार्च) को सकारात्मक रुझान के साथ सपाट नोट पर खुल सकते हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों पर यथास्थिति बनाए रखने के बाद एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, गिफ्ट निफ्टी ने घरेलू शेयरों के लिए सुस्त शुरुआत का संकेत दिया है।

निफ्टी 50 इंडेक्स के प्रदर्शन का प्रारंभिक संकेतक गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 07:40 बजे 2 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 23,069 पर था। यह बाजार में सुस्त या सपाट शुरुआत का संकेत देता है।

इस बीच, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

Hyundai Motor India share price: हुंडई ने अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि अन्य कारणों के अलावा बढ़ती इनपुट लागत, कमोडिटी की बढ़ी हुई कीमतों और उच्च ऑपरेशनल खर्च को देखते हुए ऐसा किया गया है।

Trent share price: टाटा समूह की इस कंपनी ने ट्रेंट हाइपरमार्केट प्राइवेट लिमिटेड (टीएचपीएल) से टीएचपीएल सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (टीएसएसएल) को 166.36 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए। टीएसएसएल वेयरहाउसिंग और अन्य संबंधित सेवाओं के कारोबार में लगी हुई है।

NHPC share price: कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 26 के दौरान निजी प्लेसमेंट के आधार पर बांड के जरिए 6,300 करोड़ रुपये तक का कर्ज जुटाने की उधारी योजना को मंजूरी दे दी।

Indian Overseas Bank share price: सार्वजनिक ऋणदाता के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान 10,000 करोड़ रुपये के दीर्घकालिक इंफ्रा बॉन्ड जारी करने पर विचार किया और उसे मंजूरी दी। बैंक ने 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) भी शुरू किया।

Wipro share price: आईटी प्रमुख ने नवाचार, आर्थिक ग्रोथ और सोवेर्निटी को बढ़ावा देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को तैनात करने को लेकर राष्ट्रों को सशक्त बनाने के लिए नई एजेंटिक एआई सेवाओं की घोषणा की है। यह विप्रो के स्थानीय रूप से शासित एआई फ्रेमवर्क के जरिये किया जाएगा जो विप्रो के वीजीए स्टूडियो और एनवीआईडीआईए एआई एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर द्वारा संचालित है।

Dhani Services share price: कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी के जरिए गुड़गांव में 5.37 एकड़ जमीन के लिए कुछ भूमि मालिकों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन किए हैं। इस एमओयू के तहत गुड़गांव में चल रही उनकी 100% स्वामित्व वाली परियोजना ‘इंडियाबुल्स एस्टेट एंड क्लब’ का क्षेत्रफल 24 एकड़ से बढ़ाकर 29.37 एकड़ कर दिया जाएगा।

Avenue Supermarts share price: कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी एवेन्यू ई-कॉमर्स लिमिटेड के 10 रुपये मूल्य के 4.66 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदकर 174.9 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह 37.41 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर किया गया।

Can Fin Homes share price: एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी अपूर्व अग्रवाल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। प्रशांत जोशी 20 मार्च से अंतरिम मुख्य वित्तीय अधिकारी होंगे।

Raymond share price: कंपनी ने बताया कि उसके गैर-कार्यकारी निदेशक नवाज सिंघानिया ने 19 मार्च को अपना इस्तीफा दे दिया।

Adani Enterprises share price: अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी की सहायक कंपनी ने प्रणीता वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक जॉइंट वेंचर कंपनी प्रणीता इकोकेबल्स (पीईएल) का इंकॉर्पोरेशन पूरा कर लिया है। सहायक कंपनी कच्छ कॉपर लिमिटेड के पास पीईएल की 50% इक्विटी शेयर पूंजी होगी।

Trent share price: टाटा समूह की इस कंपनी ने ट्रेंट हाइपरमार्केट प्राइवेट लिमिटेड (टीएचपीएल) से टीएचपीएल सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (टीएसएसएल) को 166.36 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए। टीएसएसएल वेयरहाउसिंग और अन्य संबंधित सेवाओं के कारोबार में लगी हुई है।

First Published : March 20, 2025 | 8:25 AM IST