शेयर बाजार

Stocks to Watch today: Apollo Hospitals से लेकर Vedanta तक, आज इन स्टॉक्स में रहेगी हलचल

Stocks to Watch today, August 22, 2025: आईडीबीआई बैंक, कर्नाटक बैंक, विप्रो, हिंडाल्को उन कुछ शेयरों में शामिल हैं जो निवेशकों के रडार पर होंगे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- August 22, 2025 | 9:07 AM IST

Stocks to Watch today, Aug 22: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (22 अगस्त) को गिरावट में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 74 अंक की गिरावट के साथ 25,038 पर कारोबार कर रहा था। निवेशकों का फोकस अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल में केंद्रीय बैंक की वार्षिक आर्थिक बैठक के बाद बयान पर टिका रहेगा।

वस्तु एवं सेवा कर (GST) सुधार योजनाओं और एसएंडपी की तरफ से सॉवरेन रेटिंग में सुधार के कारण गुरुवार को निफ्टी और सेंसेक्स क्रमशः 0.1% और 0.2% चढ़े। यह लगातार छठे सेशन में बढ़त में रहे। पिछले छह ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी और सेंसेक्स क्रमशः 2.4% और 2.2% की तेजी आई है।

यह भी पढ़ें: गिफ्ट निफ्टी में गिरावट, एशियाई बाजारों में तेजी; शुक्रवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल?

 

इस बीच, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस –

Apollo Hospitals: प्रमोटर और एमडी सुनीता रेड्डी ब्लॉक डील के ज़रिए 1.25 प्रतिशत (18 लाख शेयर) तक बेचेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुमानित डील साइज ₹1,395 करोड़; फ्लोर प्राइस ₹7,747 प्रति शेयर है।

Wipro: कंपनी 37,5 करोड़ डॉलर कैश में हरमन के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस (डीटीएस) व्यवसाय का अधिग्रहण करेगी। इससे ईआरएंडडी क्षमताओं को मजबूती मिलेगी।

Hindalco: आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने भारत में अपनी एल्युमीनियम, तांबा और विशेष एल्युमीना मूल्य श्रृंखला तथा नोवेलिस परिचालन को बढ़ावा देने के लिए 10 अरब डॉलर के प्रतिबद्ध वैश्विक निवेश द्वारा समर्थित पांच वर्षीय विकास योजना की रूपरेखा तैयार की है।

IDBI Bank: सरकार 31 मार्च, 2026 तक निजीकरण के “मुख्य” चरण को पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। दीपम सचिव अरुणीश चावला ने कहा कि योग्य बोलीदाताओं ने उचित तैयारी शुरू कर दी है। इसके सितंबर तक समाप्त होने की उम्मीद है।

Zomato (Eternal):फूड डिलीवरी एग्रीगेटर ने अपनी सहायक कंपनी ब्लिंकिट फूड्स का गठन किया है।

Goldiam International: कंपनी ने योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए 202 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Hikal: कंपनी को 3-7 फरवरी, 2025 के निरीक्षण के बाद जिगानी, बेंगलुरु सुविधा के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से एक चेतावनी पत्र प्राप्त हुआ है।

HUL: हिंदुस्तान यूनिलीवर ने निरंजन गुप्ता को 1 सितंबर से मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) और प्रबंधन समिति का सदस्य नियुक्त किया है।

GMR Airports: बोर्ड ने विभिन्न उपकरणों (इक्विटी, एनसीडी, वारंट, एफसीसीबी) के जरिए किस्तों में 5,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी। साथ ही डायल (DIAL) की तरफ प्रदान की गई कार्गो सिटी परियोजना के लिए एक एसपीवी के गठन को भी मंजूरी दी।

Vedanta: बोर्ड ने ₹16 प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल भुगतान ₹6,256 करोड़ हो गया।

Texmaco Rail & Engineering: कंपनी को लीप ग्रेन रेल लॉजिस्टिक्स से बीसीबीएफजी वैगनों और बीवीसीएम ब्रेक वैन के लिए 103.16 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसकी डिलीवरी 10 महीने के भीतर की जाएगी।

HG Infra Engineering: कंपनी की सहायक कंपनी एच.जी. नारोल सरखेज हाईवे को 781.11 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू करने के लिए पत्र मिला।

Titagarh Rail Systems: कंपनी ने दो जहाजों के निर्माण के लिए गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स से आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त किया; ऑर्डर मूल्य ₹445 करोड़ है।

GHV Infra Projects: कंपनी ने मुंबई में पीएपी और पुलिस आवास परियोजना के लिए वैलोर एस्टेट से 2,000 करोड़ रुपये का इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।

First Published : August 22, 2025 | 8:38 AM IST