facebookmetapixel
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतें घटीं, दिसंबर से ₹10 सस्ता; जेट ईंधन हुआ महंगाGold and Silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, सोना फिर 1.30 लाख रुपये के पारमिड–स्मॉल कैप या लार्ज कैप? एक्सपर्ट्स ने बताया ‘सेंटा रैली’ के दौरान कहां लगाएं पैसाभारत को चाहिए ‘ग्रीन फाइनेंस इंस्टिट्यूशन’, CII ने बजट से पहले रखी बड़ी मांगCBIC के नए मुखिया बने विवेक चतुर्वेदी, बजट और कर सुधारों की कमान संभालेंगेबैंकिंग सेक्टर में हलचल: बंधन बैंक बेच रहा ₹7,000 करोड़ का बैड MFI कर्जउभरते बाजारों की इक्विटी और खास तौर से भारत पिछड़ा: प्रवीण जगवानीक्या भारत का निर्माण बाजार चीन के कब्जे में जा रहा है? एसीई की बड़ी चेतावनीऊंचाई पर शेयर बाजार मगर डगमगाया आधारभारत बनेगा डॉयचे बैंक का नया ब्रेन सेंटर, टेक व लीडरशिप की दिशा में बड़ा कदम

Stocks to Watch today: Lenskart से लेकर Groww और Waaree Energies तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to Watch Today, December 1, 2025:ऑटोमोबाइल से संबंधित कंपनियों के शेयरों पर रहेगी नजर। नवंबर में ऑटोमोबाइल बिक्री के आंकड़े आज जारी होने वाले हैं।

Last Updated- December 01, 2025 | 9:23 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch Today, Monday, December 1, 2025: एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (1 दिसंबर) को पॉजिटिव रुख के साथ खुल सकते हैं। सुबह 7:50 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) 115 अंक की बढ़त के साथ 26,502 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के बढ़त में खुलने का संकेत देता है।

इस बीच, सोमवार को इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर;

Auto stocks: ऑटोमोबाइल से संबंधित कंपनियों के शेयरों पर ध्यान केन्द्रित रहेगा। नवंबर माह के ऑटोमोबाइल बिक्री के आंकड़े आज जारी होने वाले हैं।

Lenskart Solutions:आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट का नेट लाभ सितंबर तिमाही में सालाना लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर ₹103.5 करोड़ हो गया। यह एक साल पहले की समान तिमाही में ₹86.3 करोड़ था। रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने पिछली तिमाही में ₹61.2 करोड़ का लाभ दर्ज किया था।

Billionbrains Garage Ventures (Groww): कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी फिनविज़ार्ड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में राइट्स इश्यू के जरिये 104.467 करोड़ रुपये का और निवेश किया है।

Mahanagar Telephone Nigam (MTNL): एनएसई और बीएसई ने बोर्ड संरचना से संबंधित विनियमों के अनुपालन न करने पर प्रत्येक ने ₹5,42,800 का जुर्माना लगाया है। एमटीएनएल ने कहा है कि वह जुर्माने की माफी का अनुरोध कर रहा है, क्योंकि सभी नियुक्तियां, जिनमें स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति भी शामिल है, प्रशासनिक मंत्रालय यानी संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (DoT), भारत सरकार की तरफ से की जाती हैं।

Waaree Energies: कंपनी को भारत में रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं के स्वामित्व, विकास और संचालन में लगे एक प्रसिद्ध ग्राहक से 140 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है।

HG Infra Engineering: कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया है कि एच.जी. इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एच.जी. चोरानिया बेस प्राइवेट लिमिटेड ने 28 नवंबर, 2025 को गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के साथ दीर्घकालिक आधार पर 300 मेगावाट / 600 मेगावाट घंटे की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली की खरीद के लिए बैटरी ऊर्जा भंडारण खरीद समझौता किया है।

ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक ने 3,945 अनसिक्योर्ड, सब-ऑर्डिनेट, लिस्टेड, नॉन-कन्वर्टिबल, टियर-2, बेसल-III अनुरूप डिबेंचर्स के अलॉटमेंट की घोषणा की है। प्रत्येक डिबेंचर का फेस वैल्यू ₹1,00,00,000 है। इनका कुल मूल्य 39.45 करोड़ रुपये होता है। यह अलॉटमेंट प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर चयनित निवेशकों को किया गया है।

HDFC Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम के कुछ प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए निजी क्षेत्र के ऋणदाता पर 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Brigade Enterprises: कंपनी ने हैदराबाद के बेगमपेट में एक प्रीमियम आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए एक भूस्वामी के साथ एक संयुक्त विकास समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना में लगभग 5 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल की विकास क्षमता होगी और अनुमानित राजस्व ₹800 करोड़ से अधिक होगा।

First Published - December 1, 2025 | 8:22 AM IST

संबंधित पोस्ट