Stocks to Watch Today, November 24, 2025: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार को बढ़त के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:50 बजे 85 अंक चढ़कर 26,160 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्ट-50 के बढ़त में खुलने का संकेत देता है।
Q2 Results today: सीमेंस एनर्जी इंडिया और सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया आज तिमाही नतीजे जारी करेंगे।
HUL: भारतीय आइसक्रीम और फ्रोजन डेसर्ट कंपनी क्वालिटी वॉल्स (इंडिया) लिमिटेड (केडब्ल्यूआईएल) ने अपने निदेशक मंडल के गठन की घोषणा की है। यह हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) से अलग होने से पहले का कदम है।
TCS: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा कि एक अमेरिकी अदालत ने 21 नवंबर को डीएक्ससी टेक्नोलॉजी कंपनी (अब कंप्यूटर साइंसेज कॉर्पोरेशन) के साथ उसके मामले में उसके खिलाफ प्रतिकूल फैसला सुनाया।
Marico: कंपनी के डिजिटल ब्रांडों ने 1,000 करोड़ रुपये के वार्षिक आवर्ती राजस्व का आंकड़ा पार कर लिया है, और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) प्रमुख को उम्मीद है कि खाद्य और प्रीमियम पर्सनल केयर उसके भारत के राजस्व का 25 प्रतिशत योगदान देंगे।
Natco Pharma: कंपनी के मनाली, चेन्नई, भारत स्थित एपीआई विनिर्माण संयंत्र को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से फॉर्म-483 में सात टिप्पणियाँ प्राप्त हुईं। यह निरीक्षण 17 नवंबर से 21 नवंबर, 2025 तक किया गया।
HG Infra Engineering: महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने संयुक्त उद्यम बोली में कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल के साथ मिलकर कंपनी को एल-1 बोलीदाता घोषित किया है। इस परियोजना की लागत ₹1,415 करोड़ है।
Rites: कंपनी पहली बार इस वित्तीय वर्ष के अंत से दक्षिण अफ्रीका को सेवारत डीजल इंजनों का निर्यात करेगी।
SpiceJet: रविवार को तकनीकी खराबी के कारण वेबसाइट और डिजिटल प्लेटफॉर्म बाधित होने के बाद एयरलाइन ने वेब चेक-इन, भुगतान प्रणाली और बुकिंग प्रबंधन सुविधाओं समेत अपनी सभी ऑनलाइन सेवाएं फिर से शुरू कर दीं।
Tata Power: कंपनी ने भूटान में 13,100 करोड़ रुपये की लागत से 1125 मेगावाट की दोरजिलुंग जल विद्युत परियोजना के विकास के लिए ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन के साथ शेयरधारक समझौते पर साइन किए।
RVNL: रेल विकास निगम (आरवीएनएल) 180 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजना के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (एल1) के रूप में उभरी।
NTPC Green: ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड (एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और ओएनजीसी ग्रीन के बीच 50:50 संयुक्त उद्यम) की सहायक कंपनी अयाना रिन्यूएबल पावर ने आरईएमसी निविदा में 140 मेगावाट की चौबीसों घंटे चलने वाली रिन्यूएबल एनर्जी परियोजना जीती।