शेयर बाजार

₹1000 तक जाएगा ये Cement Stock! ब्रोकरेज ने Q4 नतीजों के बाद दी BUY की सलाह, कहा-कीमतों में वृद्धि से मिलेगा फायदा

Cement Stock: मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के 1000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 29, 2025 | 5:02 PM IST

Stocks to BUY: जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) के शेयर गुरुवार (29 मई) को शुरुआती कारोबार में करीब 1 फीसदी से ज्यादा उछल गए। कंपनी के शेयरों यह हलचल जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आई है। जेके लक्ष्मी सीमेंट ने मंगलवार को बाजार बंद होने से बाद मार्च तिमाही ने नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19.2 फीसदी बढ़कर 193.17 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 162.06 करोड़ रुपये था।

इस बीच, Q4 रिजल्ट्स के बाद ब्रोकरेज कंपनियों ने जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। साथ ही ब्रोकरेज हाउसेस ने स्टॉक के लॉन्ग टर्म में 1000 रुपये के भाव तक जाने की संभावना जताई है।

JK Lakshmi Cement पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹1,000| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जेके लक्ष्मी सीमेंट पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के 1000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक 18 फीसदी का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। बुधवार को जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर 847 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी में चौथी तिमाही में सुधार देखा गया। इसका मुख्य कारण मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ और तिमाही आधार पर रियलाइजेशन में तेज़ बढ़ोतरी रहा। अब तक कंपनी के मुख्य बाजारों में कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि मानसून के बाद मांग में सुधार के साथ कीमतों में इज़ाफा होगा।

ब्रोकरेज के अनुसार, सूरत और दुर्ग में कंपनी की विस्तार योजना में लगभग तीन महीने की हल्की देरी हो रही है। इसका एक कारण पर्यावरणीय मंजूरी (EC) लंबित होना भी है। वहीं, पूर्वोत्तर में स्थित संयंत्र की परियोजना में 7-8 महीने की देरी हो रही है।

JK Lakshmi Cement पर Choice Broking: टारगेट प्राइस ₹970| रेटिंग BUY|

चॉइस ब्रोकिंग ने जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) पर अपनी रेटिंग को ‘ADD’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 970 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक 15 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Also Read | Multibagger Defence Stock: ऑर्डर के दम पर दहाड़ मार रहा डिफेन्स स्टॉक, 3 दिन में 40% उछला; 1 महीने में ₹112 से ₹192 तक पहुंचा भाव

JK Lakshmi Cement पर Antique Broking: टारगेट प्राइस ₹935| रेटिंग BUY|

एंटिक ब्रोकिंग ने जेके लक्ष्मी सीमेंट पर अपनी ‘Hold’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 935 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक 10% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

JK Lakshmi Cement Q4 Results

जेके लक्ष्मी सीमेंट का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 19.2 फीसदी बढ़कर 193.17 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 162.06 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1,897.62 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान कुल खर्च 1,667.44 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही से 7.10 प्रतिशत अधिक है। तिमाही के दौरान बिक्री की मात्रा 10.3 प्रतिशत घटकर 35.98 लाख टन रह गई।

JK Lakshmi Cement Stock Performance

जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर एक महीने में करीब 5 फीसदी चढ़ गए हैं। तीन महीने में सीमेंट कंपनी के शेयरों में 24.72% और छह महीने में लगभग 8% की बढ़त दर्ज की गई है। एक साल पहले स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। जबकि दो साल में स्टॉक ने 25.74% और पांच साल में 248.38% रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 935 रुपये और 52 वीक्स लो 661 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 9,882.52 करोड़ रुपये है।

 

 

First Published : May 29, 2025 | 5:02 PM IST