Multibagger Defence Stock: मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयर गुरुवार (29 मई) को इंट्राडे ट्रेड में 10 फीसदी तक उछलकर चढ़कर नए ऑल टाइम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में तेजी देखने को मिल रही है। शेयरों में तेजी के पीछे की वजह कंपनी के मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन है। कंपनी को हाल ही में 114 करोड़ रुपये का बड़ा एक्सपोर्ट आर्डर मिला है।
ताजा तेजी के साथ पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में स्मॉलकैप एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के शेयर की कीमत में 40 फीसदी का उछाल आ गया है। वहीं, मई 2025 के महीने में शेयर अब तक करीब 60 फीसदी चढ़ गया है।
साल के अंत में पोलो माइक्रो सिस्टम्स की ऑर्डर बुक दिसंबर तिमाही के अंत में 550 करोड़ रुपये से बढ़कर 615 करोड़ रुपये हो गई। अपनी इनकम कॉल के दौरान अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के प्रबंधन ने कहा कि उसे अगले दो वर्षों में अपने रेवेन्यू में 45% से 50% के बीच चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से वृद्धि की उम्मीद है। प्रबंधन को यह भी उम्मीद है कि वर्ष के अंत तक इसकी ऑर्डर बुक तीन गुना हो जाएगी।
यह भी पढ़ें…IndusInd Bank insider trading: सेबी ने कैसे तय किया ₹20 करोड़ का जुर्माना
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का जनवरी-मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 13.96 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 23% घट गया। दिसंबर तिमाही में यह 18.23 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल रेवेन्यू इस दौरान 19 फीसदी बढ़कर 161.77 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 135.44 करोड़ रुपये था।
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर में मई महीने के दौरान ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 30 अप्रैल को 117.15 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। जबकि गुरुवार (29 मई) को यह इंट्रा-डे में 194 रुपये तक पहुंच गए। इस, तरह शेयर में मई महीने में 65% की तगड़ी तेजी आई है।