Stock to buy today: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार के मंगलवार (9 दिसंबर) को लाल निशान में खुलने की संभावना है। इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में व्यापक बिकवाली के बीच भारी गिरावट दर्ज की गई और बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स 26,000 से नीचे फिसल गया। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज हॉउस नुवामा ने एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है और आउटलुक में भी सुधार आया है।
नुवामा ने सुजलॉन एनर्जी पर अपनी रेटिंग को ‘Hold’ से अपग्रेड कर ‘BUY‘ कर दिया है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस 66 रुपये से घटाकर 60 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर अपने मौजूदा भाव से करीब 15 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर सोमवार को बीएसई पर 51.79 रुपये पर बंद हुए।
यह भी पढ़ें: तेजी के लिए तैयार ये दो स्टॉक्स! ब्रोकरेज ने कहा- खरीदकर रख लें, 19% तक मिल सकता है रिटर्न
ब्रोकरेज ने भारत की विंड पाइपलाइन में मध्यम अवधि की बेहतर संभावनाएं और क्षमता उपयोग में सुधार की उम्मीद के दम पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड किया है। यह अपग्रेड उस समय आया है जब शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जबकि कमाई के अनुमान स्थिर बने हुए हैं।
सुजलॉन अपनी क्षमता विस्तार के अगले चरण की भी तैयारी कर रहा है। इसके तहत वित्त वर्ष 2025-26 से गुजरात और कर्नाटक में तीन नए स्मार्ट ब्लेड कारखाने स्थापित करने की योजना है और तीसरे स्थान पर अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। इन प्लांट का उद्देश्य लॉजिस्टिक लागत को कम करना और मेन्युफेक्चरिंग को हाई विंड कॉरिडोर के करीब स्थापित करना है।
सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने सोमवार को बीएसई पर सपाट बंद हुए और स्टॉक 51.79 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। शेयर का मौजूदा भाव अपने 52-वीक हाई लेवल 74.30 रुपये से लगभग 30% नीचे है। हालांकि 52-सप्ताह के निचले स्तर 46 रुपये से यह करीब 15 फीसदी की रिकवरी कर चुका है।
प्रदर्शन की बात करें तो, इस वर्ष अब तक सुजलॉन के शेयर ने लगभग 21 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। लेकिन लंबी अवधि के चार्ट पर नजर डालें तो स्टॉक 2 वर्षों में 35%, 3 वर्षों में 433% और 5 वर्षों में 1,480% से अधिक की बढ़त दर्ज करा चुका है। कंपनी का मार्केट कैप वर्तमान में 71,012 करोड़ रपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)