शेयर बाजार

₹480 का लेवल टच करेगा महारत्न PSU Stock, दमदार Q4 के बाद ब्रोकरेज बुलिश; हाई से 30% सस्ता मिल रहा शेयर

Maharatna PSU stock के शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 30 फीसदी तक गिर चुका है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 544.70 रुपये और 52 वीक्स का लो 383.80 रुपये है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 08, 2025 | 2:11 PM IST

Maharatna PSU Stock: सरकारी महारत्न कंपनी कोल इंडिया के शेयर गुरुवार (8 मई) को शुरुआती कारोबार में 2 प्रतिशत तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च 2025 तिमाही के लिए दमदार नतीजों के चकते आई है। सरकार कंपनी ने बुधवार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की चौथी तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12% बढ़कर 9,593 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 8,530 करोड़ रुपते था। दमदार तिमाही नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल और नुवामा समेत अन्य ब्रोकरेज कंपनियों ने कोल इंडिया के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

Coal India पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹480| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कोल इंडिया पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 480 रुपये का टारगेट प्राइस (TP) रखा है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर 25% अपसाइड दिखा सकता है। कोल इंडिया के शेयर बुधवार को 383 रुपये पर बंद हुए।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में सुस्त प्रदर्शन के बाद चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। पूरे वर्ष में ई-नीलामी प्रीमियम में नरमी रही। लेकिन यह अधिक वॉल्यूम (~10% कुल बिक्री में योगदान) के कारण संतुलित रहा।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी कोल वॉशर क्षमता बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। इससे घरेलू कोकिंग/नॉन-कोकिंग कोल में मार्केट शेयर बढ़ेगा। साथ ही, खदानों का विस्तार भी कंपनी के फोकस में है,जिसे आंतरिक स्रोतों से या ऋण लेकर पूरा किया जाएगा।

ALSO READ | 33% चढ़ सकता है ये PSU Bank Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- खरीदने का मौका, ₹100 से कम है भाव

Coal India पर Axis Securities: टारगेट प्राइस ₹440| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने कोल इंडिया पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ रेटिंग पर बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 440 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह स्टॉक लॉन्ग टर्म में निवेशकों को 15% अपसाइड मिल सकता है।

इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने कोल इंडिया पर अपनी रेटिंग को ‘HOLD’ पर मैंटेन किया है। स्टॉक पर 405 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 5 फीसदी ज्यादा है।

Coal India Share History

कोल इंडिया के शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 30 फीसदी तक गिर चुका है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 544.70 रुपये और 52 वीक्स का लो 383.80 रुपये है। पिछले एक महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा। छह महीने में शेयर में लगभग 10% और एक साल में 17.26% की गिरावट आई है। हालांकि, दो साल में शेयर ने 64.96% और तीन साल में 104.96% का रिटर्न दिया है। बीएसई पर कोल इंडिया का मार्केट कैप 2,36,741.21 करोड़ रुपये है।

कोल इंडिया का Q4 में मुनाफा 12% बढ़ा

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का जनवरी-मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में इंटीग्रेटिड नेट प्रॉफिट 12 प्रतिशत बढ़कर 9,604.02 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,572.14 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 41,761.76 करोड़ रुपये और व्यय बढ़कर 29,057.30 करोड़ रुपये हो गया। सीआईएल की घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : May 8, 2025 | 2:10 PM IST